Lok Sabha Election 2024: मसूरी में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने दावा किया कि 2024 के चुनाव में बीजेपी (BJP) को 100 से अधिक सीटों का नुकसान होने जा रहा है. वहीं 100 से अधिक सीटों का फायदा कांग्रेस (Congress) को होगा. उन्होंने कहा कि 2024 में 150-250 के बीच में कांग्रेस की सीटें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि 2019 में पुलवामा हमला नहीं होता तो बीजेपी को 100 सीट का नुकसान होता. पुलवामा के कारण चुनाव भारत-पाकिस्तान मुद्दे पर हो गया जिसका बीजेपी को सीधा फायदा हुआ. परंतु हर समय इस तरीके का टोटका काम नहीं करता है और 2024 के चुनाव में कांग्रेस को फायदा होने जा रहा है.


हरक सिंह रावत ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि सरकार द्वारा कोई भी पेपर निष्पक्ष रुप से नहीं करा पा रही है. हाल में ही पटवारी भर्ती घोटाले ने उत्तराखंड के सरकार की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की सरकार की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ में आई आपदा के बाद प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है. ना की उनको सही तरह से विस्थापित किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है.  


रावत ने कहा कि दुर्भाग्य से आपदा प्रबंधन के नियमों के तहत लोगों को सही मुआवजा नहीं मिलता है. अगर पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो जाता है तो मात्र ₹4लाख  दिए जाते हैं नहीं तो 50 हजार और एक लाख में ही इतिश्री कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से उत्तराखंड में लगातार आपदा आती है ऐसे में सरकार को प्रदेश में ठोस आपदा प्रबंधन नीति बनानी चाहिए.


UP Politics: मैनपुरी का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्य पर शिवपाल यादव ने किया पलटवार, जानें- क्या दावा किया?


लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार- हरक
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर पार्टी उनको लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये आमंत्रित करेगी तो वह 2024 में चुनाव लड़ेंगे और पार्टी और संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी 2024 में उनको लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वह उसके लिये पूरी तरह से तैयार हैं.