देहरादून: फिर नाराज हुये हरक सिंह रावत, ड्रीम प्रोजेक्ट का काम रोका गया
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर नाराज हो गये हैं. इस बार उनके विधानसभा क्षेत्र में बन रहे ईएसआई अस्पताल का काम रोके जाने से वह नाखुश हैं.
![देहरादून: फिर नाराज हुये हरक सिंह रावत, ड्रीम प्रोजेक्ट का काम रोका गया Harak singh Rawat unhappy with Government ann देहरादून: फिर नाराज हुये हरक सिंह रावत, ड्रीम प्रोजेक्ट का काम रोका गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/07/30181135/Harak-Singh-Rawat-file1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की एक बार फिर से सरकार के प्रति नाराजगी छलक उठी है. इस बार मामला उनके सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जांच के बाद कोटद्वार में बन रहे उनके ड्रीम प्रोजेक्ट अस्पताल को लेकर है. जिसमें एक निर्माण एजेंसी को 20 करोड रुपए दे दिए गए थे लेकिन राज्य सरकार की ओर से तमाम जांच कराने के बाद में निर्माण एजेंसी से 18 करोड रुपए वापस लिए गए हैं, जिसके बाद हरक सिंह रावत जरूर नाराज दिखाई दे रहे हैं. हरक सिंह ने साफ तौर पर कहा कि चाहे सरकार सहयोग करें या ना करें लेकिन वह अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को बनवा कर रहेंगे, चाहे वह प्रधानमंत्री से ही क्यों ना मिलना पड़े.
ईएसआई अस्पताल पर लटकी तलवार
हरक सिंह रावत मान रहे हैं कि कोटद्वार में बन रहे अस्पताल को लेकर सरकार संजीदगी नहीं दिखा रही है, जिसके चलते पूरा विवाद खड़ा हुआ. अब आलम यह है कि हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार में बन रहे ईएसआई के अस्पताल के कामों पर विराम लग सकता है.
ये है पूरा मामला
विवादों में आया उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के श्रमिकों के गैर पंजीकरण को लेकर जांच की जा रही थी तो ऐसे में कोटद्वार में अस्पताल बनाने के लिए ईएसआई की ओर से एक निर्माण एजेंसी को 20 करोड़ रुपए की धनराशि जल्दबाजी में दे दी गयी. इस धनराशि को अधूरी प्रक्रिया के दौरान दिया गया, जिसके बाद में सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जांच के बाद इस पूरे मामले की जांच की गई, जिसके चलते निर्माण एजेंसी को 20 करोड में से 18 करोड रुपए राज्य सरकार को वापस करने पड़े और इसी कारण से हरक सिंह रावत की नाराजगी अब खुलकर सामने आ रही है. हरक सिंह रावत मान रहे हैं कि पीड़ा जरूर है लेकिन वह अपने इस प्रोजेक्ट को बनवा कर रहेंगे चाहे वह किसी के भी पैर पकड़ने पड़े.
ये भी पढ़ें.
मेरठ: उम्र महज चार साल और याददाश्त हैरान करने वाली, अजूबा है बच्ची जकिया हयात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)