ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप में खिलाने का समर्थन किया है। भज्जी ने ये भी कहा कि धोनी इतने बड़े प्लेयर हैं कि उन्हें आईपीएल की फॉर्म के आधार पर परखा नहीं जा सकता। गुरुवार को भज्जी ने आईएएनएस से कहा कि धोनी ने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है। वे बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह योग्य हैं या नहीं। अगर आपको लगता है कि आपको धोनी की जरूरत है और वह उपलब्ध हैं तो आपको उन्हें चुनना चाहिए।
भज्जी ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ
इसके अलावा भज्जी ने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या को भी टी-20 विश्व कप की टीम में होना चाहिए। हरभजन ने कहा कि वह मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं। हार्दिक एक मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं और ऐसे खिलाड़ियों की भारतीय टीम को जरूरत है।
बतादें कि हार्दिक चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच सितंबर-2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच के तौर पर खेला था।