UP Assembly Election 2022: गोंडा में आगामी 27 फरवरी को मतदान होना है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में जुटी हुई हैं. आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोंडा में दो जनसभाएं कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. वहीं, कांग्रेस पार्टी के गुजरात कार्यकारणी अध्यक्ष हार्दिक पटेल गोंडा के कांग्रेस भवन पहुंचकर मीडिया से बात की मीडिया से बात करने के बाद गोंडा के मेहनौन विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी कुतुबुद्दीन के समर्थन में प्रचार और जनसभा करने गए. पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जितनी आशा हमको और प्रियंका जी को उससे अधिक रिजल्ट हमको चुनाव में मिलेगा. 


पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर जिन्ना और आतंकवाद पाकिस्तान का मुद्दा ना होता तो अब तक यह लोग झुनझुना बजा रहे होते. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे की रिहाई पर भी निकालना चाहते हुए कहा कि इतने बड़े मामलों में हाईकोर्ट ने रिहाई दे दी, यह नहीं होना चाहिए और जनता भी बेवकूफ है. इसकी होने के बाद कितनी जनता ने पीआईएल दाखिल की उनको वीडियो फोटो डालकर पीआईएल दाखिल करना चाहिए था लेकिन हो चुपचाप बैठ गई.


हार्दिक पटेल ने कही ये बड़ी बात


हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं कोर्ट पर ब्लेम नहीं लगाता हूं लेकिन किस तरीके से वकील सांठगांठ कर न्यायालय को चलाते हैं. राम मंदिर बन रहा है, यह अच्छी बात है लेकिन राम मंदिर धार्मिक बन रहा है और हाईकोर्ट के फैसले से बन रहा है और जनता के पैसे से बनना है. उसका श्रेय भारतीय जनता पार्टी को नहीं लेना चाहिए. जब राजीव गांधी यूपी आते थे तो साधु संतों से मिलते थे. उन्होंने राम मंदिर खुलवाया था. बाद में उनका लोगों ने विरोध किया.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: इस वजह से मुनव्वर राणा नहीं डाल पाए वोट, कहा- गर्मी स्टोर कर रहा हूं


UP Election 2022: यूपी में चौथे चरण का मतदान जारी, Rajnath Singh समेत इन दिग्गजों ने डाला वोट