Hardoi News: हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
Hardoi News: दरअसल हरदोई में कोतवाली देहात इलाके के इटौली पुल के पास पुलिस और इनामी हाईवे के लुटेरे बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी.
![Hardoi News: हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार Hardoi 25 thousand prize crook injured in police encounter, arrest Hardoi News: हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/2da640fff020f32205a0dcd38cf3a1591680231922375275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi Police Encounter: यूपी में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस (Police) लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को यूपी के हरदोई (Hardou) में पुलिस के साथ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने यहां 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ (Encounter) कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बदमाश पिछले दिनों हाईवे पर हुई लूट (Highway Loot) की घटना में वांछित था, इस वारदात में राहुल नाम के युवक की हत्या हो गई थी. पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल हो गया है. बदमाश को इलाज के लिए स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल हरदोई में कोतवाली देहात इलाके के इटौली पुल के पास पुलिस और इनामी हाईवे के लुटेरे बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी. पुलिस इटौली पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी ये बदमाश यहां से गुजरा, पुलिस ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो वो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. तभी पुलिसकर्मियों ने उसकी घेराबंदी शुरू की और पीछा करना शुरू कर दिया. खुद को घिरता देख आरोपी बदमाश ने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग की.
पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल
पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वो घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित था. आरोपी शाहजहांपुर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक बदमाश पिछले दिनों हाईवे पर हुई लूट की वारदात में वांछित चल रहा था, इस घटना में लूट के बाद राहुल नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में में 3 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
गिरफ्तार बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है. उस पर लखनऊ समेत अन्य जनपदों में 13 मुकदमें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें- Rampur News: आजम खान परिवार पर नई मुसीबत! घर पर हुआ जादू टोने से हमला, लाल चुनरी के साथ फेंकी संदिग्ध पोटली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)