UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की सख्ती का असर हरदोई के अतरौली में देखने को मिला. 74 हिस्ट्रीशीटर हाथ मे तख्ती लेकर कोतवाली पहुंचे. अपराधियों ने थाना प्रभारी के सामने अपराध से दूर रहने की शपथ ली. उन्होंने भविष्य में कभी अपराध नहीं करने का वादा भी किया. अपराधियों ने इलाके में अपराध होने पर पुलिस को भी सूचना देने की बात कही. उन्होंने कहा कि अपराधियों का साथ छोड़कर पुलिस की मदद की जाएगी.


योगी सरकार की सख्ती का हरदोई में दिखा असर


पुलिस ने अपराधियों को अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. अपराधियों को बेवजह परेशान नहीं करने का भी आश्वासन मिला. अतरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह ने बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली थी. पुलिस की लगातार कार्रवाई से डरकर बदमाशों ने अपराध की दुनिया छोड़कर मुख्यधारा में वापसी की गुहार लगाई. प्रदेश की सत्ता में योगी सरकार की दोबारा वापसी के बाद अपराधियों का जीना दुश्वार हो गया. आए दिन अपराधी थानों में पहुंचकर सरेंडर कर रहे हैं. 74 हिस्ट्रीशीटर ने कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया. एक साथ थाने में हिस्ट्रीशीटर के पहुंचने पर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.


हाथ में तख्ती लेकर 74 हिस्ट्रीशीटर ने किया सरेंडर


हिस्ट्रीशीटर के हाथों में तख्ती थी. तख्ती पर अपराध से तौबा करने की बात लिखी हुई थी. पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में हिस्ट्रीशीटर की परेड कराई. सभी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज था. पुलिस बदमाशों के पीछे लगी हुई थी. लगातार दबिश से तंग आकर आखिरकार उन्होंने पुलिस के सामने सरेंडर करने का फैसला किया. सरेंडर करने से पहले तख्ती पर नारा लिखवाया. तख्ती पर लिखा था मैं अपराध से तौबा करता हूं. दोबारा अपराध नहीं करूंगा. इंस्पेक्टर ने बातचीत में अपराधियों की पृष्ठभूमि को जाना. अपराध की दुनिया को छोड़ने की कसम पुलिस ने बदमाशों से ली. 


Lok Sabha Election 2024: ओपिनियन पोल के आंकड़ों से यूपी में मची सियासी हलचल, कांग्रेस सांसद ने मायावती को दी ये सलाह