(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardoi: साइकिल सवार छात्र को टक्कर मार 200 मीटर खींचती ले गई कार, अब पुलिस हिरासत में ड्राइवर
उत्तर प्रदेश के हरदोई में स्थानीय लोगों की सक्रियता के कारण एक स्कूली छात्र की जान बच गई. फिलहाल यह छात्र अस्पताल में भर्ती है लेकिन थोड़ी सी देरी उसकी जान ले सकती थी.
UP News: यूपी के हरदोई (Hardoi) में दिल्ली के कंझावला (Kanjhawala Incident) जैसी घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार छात्र को धक्का मारा. इतना ही नहीं ड्राइवर बच्चे को लगभग 200 मीटर दूर तक अपनी कार के साथ खींचता चला गया. घटना के साक्षी बने लोगों ने कार को दौड़कर रोका और छात्र को बाहर निकाला. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कार चालक को पीटा और कार में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत (Accused Detained) में लेकर घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. कोतवाली शहर क्षेत्र के सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास कोचिंग जा रहे छात्र की वैगनआर कार से टक्कर हो गई जिसके बाद छात्र कार में ही फंस गया. छात्र आवाज देता रहा लेकिन कार चालक 200 मीटर दूर तक छात्र को खींचता ले गया. बाजार में खड़ी भीड़ ने किसी तरह कार को रुकवाया और छात्र को कार से छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी. इसी दौरान आक्रोशित भीड़ ने कार चालक से जमकर मारपीट की और कार में तोड़फोड़ की.
पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए दी यह जानकारी
सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल छात्र का इलाज जारी है. वहीं इस मामले पर सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. छात्रा का पैर एक वाहन में फंस गया और उसके साथ ही छात्र खिंचता चला गया. घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा है. चालक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें -