Hardoi News: हरदोई के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में गन्ने की फसल को जलाने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. इस घटना में पांच लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


बेहटा गोकुल क्षेत्र के मवैया गांव निवासी राजेश ने बताया कि गांव के ही रक्षपाल से गन्ने की फसल जलाने को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर रक्षपाल गाली गलौज कर रहा था. जब मना किया गया तो सत्येंद्र विजेंद्र राघवेंद्र नीरज भगवानदीन आदि लाठी-डंडे लेकर आ गए और मारपीट करने लगे. मारपीट में राजेश उनकी पत्नी राम गुनी रामचरण गीता और अनुज घायल हो गए.


अपर पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी


अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र का एक वीडियो है, मवैया निवासी ने प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा गया है कि रक्षपाल और चार लोगों ने उनके भाई, पत्नी और अन्य दो लोगों के साथ मारपीट की है. पुलिस ने उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है. चारों घायलों का मेडिकल कराया गया है. जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यूपी में चलेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, जानिए कौन हैं वो तीन इंजन


केशव प्रसाद मौर्य का दावा- प्रयागराज में इतनी सीटें जीत रहे हैं, 300 से ज्यादा सीटों से बनाएंगे सरकार