Hardoi News: हरदोई (Hardoi) में कोतवाली देहात इलाके के लखनऊ-हरदोई मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए. भीषण सड़क हादसे की सूचना पर एसपी मौके पर पहुंचे. हादसा इतना खौफनाक था कि मृतकों के शरीर के कई टुकड़े हो गए थे जिनको पुलिस ने समेटकर इकट्ठा किया. इस दौरान लोग हादसे का वीडियो बनाते रहे. इसके अलावा हादसे में 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. 


दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा लखनऊ हरदोई मार्ग पर ट्रामा सेंटर के पास हुआ. हरदोई की तरफ से एक तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा और लखनऊ की तरफ से एक तेज रफ्तार वैगनआर कार जा रही थी, जिसके बाद ट्रामा सेंटर के पास दोनों की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. कार और ऑटो सवार 5 लोगों की इस हादसे में जान चली गई जबकि 4 लोग जख्मी हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


पुलिस ने शरीर के टुकड़ों को समेटा
हादसा इतना भीषण था कि मृतकों के शरीर के कई टुकड़े हुए, जो 10 से 15 फीट दूरी पर जा गिरे. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समेट कर एकत्र किया. हादसे की सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र समेत सिटी मजिस्ट्रेट एसडीएम भी मौके पर पहुंचे. वहीं मौके पर मौजूद लोग हादसे के बाद घटनास्थल की वीडियो बनाते नजर आए.


इसी के साथ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों में से मां-बेटी समेत अन्य लोग शामिल है. फिलहाल इनमें से एक की पहचान नहीं हो सकी है उसकी पहचान का प्रयास पुलिस कर रही है. हादसे के बाद 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिनको पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है.


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Kidnapping Case: अतीक अहमद को सजा होने के बाद ब्रजेश पाठक की आई प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?