Hardoi News: हरदोई में दर्दनाक हादसा, दूल्हे की कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, हादसे में 5 लोगों की मौत
Hardoi Road Accident: डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर के लिए बारात जा रही थी, जहां बोलेरो में पांच लोग सवार थे. इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकरा गई
Hardoi News: हरदोई (Hardoi) में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यह हादसा पचदेवरा थाना क्षेत्र में हुआ, यहां दूल्हे की गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिसके बाद हादसे में दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसी के साथ मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना पाकर शाहाबाद सीओ मौके पर पहुंचे. साथ ही घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया.
दरअसल, हरपालपुर (Harpalpur) थाना क्षेत्र के कूड़ा गांव से बारात शाहजहांपुर (Sahajanpur) के थाना कांट के अभयन पूरवा गांव जा रही थी. इसी दौरान दूल्हे की गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. तभी दूल्हा देवेश समेत छह लोग घायल हो गए और सभी घायलों को इलाज के लिए पाली सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तो वहीं इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें दूल्हा भी शामिल है. वहीं अन्य चार लोगों में दूल्हे के पिता, बहनोई, उसका भांजा और चालक की मौत हो गई.
हादसे में पांच लोगों की मौत
हरदोई के डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने हादसे के संबंध में बताया कि शाहजहांपुर के लिए बारात जा रही थी, जहां बोलेरो में पांच लोग सवार थे. इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से जाकर टकरा गई. हादसे में घायल तीन लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इलाज के दौरान हॉस्पिटल में भर्ती पांच लोगों की भी मौत हो गई. जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या कुल पांच हो गई है. मृतकों का पोस्टमार्टम और पंचनामा करवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-