Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में बड़ा होते-होते टल गया. यहां एक पुल ताश के पत्तों के तरह ढह गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ पुल से एक ट्रक गुजर रहा था. तभी ये पुल ढह गया जिससे ट्रक वहीं फंस गया गनीमत ये रही ट्रक चालक को कुछ नहीं हुआ इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस की ली. ग्रामीणों ने शासन से इस पुल को बनवाने की मांग की है. 


जिले के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रहुला जफरपुर मार्ग के गनीपुर गहा नदी पुल पर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक मौरंग लदा ट्रक इस पुल पर पहुंचा, उसी समय पुल ढह गया.दरअसल तेरवा कन्नौज से एक ट्रक पर मौरंग लेकर अमित पुत्र बलवीर सिंह ग्राम भेमाइ पोस्ट अनुआ डिस्टिक कानपुर देहात अपने परिचालक संदीप पुत्र जगदीश निवासी तेरवा  कन्नौज के साथ बिलग्राम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूपिन शुक्ला के यहां आ रहा था.


ट्रक डाइवर ने कूदकर बचाई जान
बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के रहुला जफरपुर मार्ग के गनीपुर गहा नदी पर जैसे ही ट्रक पहुंचा पुल ढह गया. जिससे ट्रक उसी में फंस गया, काफी समय तक ट्रक उसी पुल में फंसा रहा. पुल गिरने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था. किसी तरह से ट्रक ड्राइवर व परिचालक ट्रक से कूद कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई. ट्रक फंसने की खबर पर कुछ पुल पर पहुंच कर घटना का वीडियो बनाने लगें. 


ग्रामीणों ने की पुल बनाने की मांग 
पुल गिरने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरु हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक ये पुल लगभग 50 साल पुराना है जो जर्जर अवस्था में है. ग्रामीणों ने ये भी बताया कि हमने पुल बनवाने को लेकर कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की लेकिन हमारी मांगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. हालांकि एक बड़ा हादसा टालने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.


ये भी पढ़ें: Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां तेज, एपेक्स कमेटी की बैठक में कई परियोजनाओं को मंजूरी