Hardoi Accident: हरदोई में ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में नदी से किसानों के शव बरामद, पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता राशि देने का एलान
UP News: पाली थाना क्षेत्र में गर्रा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में जा गिरा था. नदी से किसानों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
![Hardoi Accident: हरदोई में ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में नदी से किसानों के शव बरामद, पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता राशि देने का एलान Hardoi Accident UP Bodies of all farmers dead body recover from river in tractor-trolley accident in Hardoi ann Hardoi Accident: हरदोई में ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसे में नदी से किसानों के शव बरामद, पीड़ित परिवार को 5 लाख की सहायता राशि देने का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/426eb141af150ae06786b455e6c367d21661681329574371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi Accident: हरदोई के पाली इलाके (Pali Area) में नदी में किसानों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली (Tractor-Trolley) के गिरने के बाद डूबे किसानों की तलाश में लखनऊ (Lucknow) से आई एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) व पीएसी (PAC) की टीम के द्वारा 15 घण्टे से चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में 7 लोगों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया है. डीएम ने बताया कि 6 किसानों के साथ एक अन्य युवक की डेड बॉडी भी बरामद की गई है, जिसके बारे में पड़ताल की जा रही है कि यह इन सबके साथ था या अलग. खबर के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है.
तेज रफ्तार ट्रैक्टर का पहिया निकलने के कारण हुआ हादसा
बता दें कि शनिवार को पाली थाना क्षेत्र में गर्रा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर एक ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में जा गिरा था. यह हादसा उस वक्त हुआ जब पाली की निजामपुर पुलिया मंडी से बेगराजपुर गांव के किसान खीरा बेचकर घर आ रहे थे. इसी बीच किसानों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली का अगला पहिला निकल जाने से ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई. इस हादसे में 14 किसान तो नदी तैर कर बाहर निकल आए बाकी के किसान नदी के तेज बहाव में लापता हो गए. इस हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. नदी के तेज बहाव के चलते लगभग 6 लोगों के बह जाने की आशंका जताई जा रही थी.
नदी से बरामद हुए 7 शव
इस हादसे की सूचना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और अधिकारियों को पीड़ितों की सहायता के निर्देश दिए. इसके बाद आईजी लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की टीम व पीएसी की टीम ने रात के अंधेरे में नदी में रेस्क्यू अभियान चलाना शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान नदी से 7 शव बरामद हुए हैं जिनमें नन्हे उर्फ रामकृपाल पुत्र रामकिशन, मुकेश पुत्र रामभरोसे व मुकेश पुत्र श्रीधर, रिंकू पुत्र राधेश्याम, नरेंद्र उर्फ मझिले पुत्र वेदराम व अमित पुत्र अजयपाल शामिल हैं, ये सबी वेगराजपुर के निवासी थे. इनके अलावा दरियापुर के रहने वाले मुनेश्वर के बेटे हरिशरण का शव भी बरामद हुआ है.
पीड़ित परिवारों को 5 लाख की सहायता राशि देने के ऐलान
डीएम अविनाश कुमार ने बताया कि 6 किसानों के साथ एक अन्य युवक की डेड बॉडी बरामद की गई है, उसके विषय में पड़ताल की जा रही है कि यह इन सबके साथ था या अलग. डीएम ने बताया कि सभी शव बरामद होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर दिया गया है. हादसे में मरने वालों के परिजनों को 5 लाख की सहायता प्रदान कराई जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के विदेश जाने पर रोक, साले और ससुर पर भी एक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)