UP News: हरदोई (Hardoi) में नशेड़ी पिता की खौफनाक करतूत सामने आई है. पिता ने बच्चे को निर्वस्त्र कर प्लास्टिक की रस्सी से हाथ पांव बांधकर रेल की पटरियों के बीच बिठा दिया. सोशल मीडिया पर खौफनाक दृश्य को देखकर यूजर दंग रह गए. रेलवे लाइन से बच्चे के भागने की आशंका में पिता खुद भी पटरियों पर बैठ गया. एएसपी ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हरदोई रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. सोमवार को वायरल हुए वीडियो में एक शख्स बच्चे को निर्वस्त्र कर रेलवे लाइन पर बैठाते नजर आ रहा है.


नशेड़ी पिता की खौफनाक करतूत से दहले सोशल मीडिया यूजर


बच्चे के हाथ-पैर प्लास्टिक की रस्सी से बंधे हैं. पिता को लगता है कि बेटा ट्रेन को आता देख मौके से भाग खड़ा न हो जाए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे को निर्वस्त्र करनेवाला शख्स भी रेल की पटरियों पर बैठा हुआ है. पिता के बच्चे को धमकाने की आवाज सुनाई देती है. राहगीरों की पूछताछ में खुलासा हुआ कि शख्स बच्चे का पिता है. पिता का कहना है कि बेटा दिन भर घूमता रहता है और पढ़ाई नहीं करता है.


बच्चे का हाथ पांव रस्सी से बांधकर रेल की पटरियों पर बिठाया


इसलिए बच्चे को सबक सिखाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया. गनीमत थी कि ट्रेन आने से पहले राहगीरों ने बच्चे को रेल की पटरियों के बीच से हटाया. जीआरपी पुलिस घटना की जांच पड़ताल करने में जुटी है. एएसपी दुर्गेश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच टीम गठित कर दी गई है. वायरल वीडियो के आरोपी की पहचान होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मकसद है घटना को दोबारा होने से रोकना. 


UP News: हरदोई जेल में बंद माफिया खान मुबारक की मौत का खुला राज, डॉक्टर ने बताया निमोनिया, जानें क्राइम रिकॉर्ड