Hardoi News: खेत पर काम कर रहे दो किसानों को शराब बताकर पिलाया जहरीला सैनिटाइजर, मौत के बाद परिवार ने बताई ये बात
Hardoi News: किसान के बेटे का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते धोखे से जहर देकर उसके पिता की हत्या कर दी गई. कुछ लोगों का कहना है कि मौत होने की खबर सुनते ही युवक गांव से फरार हो गया है.
Hardoi News: हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र (Baghauli police station) में खेत पर काम कर रहे दो किसानों को शराब बता कर जहरीला सैनिटाइजर पिला दिया गया जिसके चलते दोनों की हालत बिगड़ गई. उन्हें आनन-फानन में हरदोई मेडिकल कॉलेज (Hardoi Medical College) में भर्ती कराया गया. जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया. आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते इस तरह दोनों की हत्या की गई. एसपी ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की. उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
युवक दूसरे गांव का था
बघौली थाने के जरेरा निवासी 50 वर्षीय अनिल तिवारी और इसी गांव का 48 वर्षीय देशराज बुधवार को खेत पर काम कर रहे थे. आरोप है कि वहीं पर दूसरे गांव का एक युवक भी मौजूद था. बताया गया है कि युवक ने अनिल और देशराज को आवाज देकर किसी बहाने से अपने पास बुलाया. कुछ देर हुई बातचीत के बाद युवक ने दोनों के सामने कोल्ड ड्रिंक की बोतल रखते हुए उसमें शराब होने की बात कही.
Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे से पहले Gorakhnath मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई, तय होगा ट्रैफिक रूट
हालत बिगड़ने लगी
अनिल और देशराज ने बोतल गटक ली. इसके बाद घर पहुंचने पर दोनों की हालत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में घर वालों ने दोनों को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां अनिल और देशराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
परिवार ने लगाया ये आरोप
अनिल तिवारी के इकलौते बेटे संजीव तिवारी का आरोप है कि उसने पुरानी रंजिश के चलते धोखे से जहर देकर उसके पिता की हत्या कर दी. अनिल की सात बेटियां और एक बेटा है, जबकि देशराज के तीन बेटे और एक बेटी है. कुछ लोगों का कहना है कि अनिल और देशराज की मौत होने की खबर सुनते ही युवक गांव से कहीं फरार हो गया है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि बघौली थाना क्षेत्र के जरेरा गांव में दो व्यक्तियों की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर तत्काल मृतकों के परिजनों से संपर्क किया गया तो पता चला कि पास के गांव के व्यक्ति के साथ उन लोगों ने कुछ खाया था. एक मृतक के परिजनों द्वारा बताया गया कि उन्हें सैनिटाइजर पिलाया गया है. ममला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
UP News: यूपी के इन जिलों में 9 अप्रैल तक नहीं मिलेगी शराब, जानें- क्यों बंद रहेंगी दुकानें