UP News: हरदोई में भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल (Naresh Agarwal) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो के बयान पर पलटवार किया है.  नरेश अग्रवाल ने कहा कि वह अखिलेश यादव के बयान की निंदा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का अभी लड़कपन नहीं गया है. समाजवादी पार्टी का लड़कपन चला जाता तो जनता समाजवादी पार्टी के लिए गंभीर हो जाती. दरअसल, हरदोई में अपने आवास से मुस्लिम समाज के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली को बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया.



70 प्रतिशत मुसलमान भारत में रुके थे
इस दौरान नरेश अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 वीं वर्षगांठ एक उत्सव के रूप में मना रहा है. आजादी में सभी वर्गों का योगदान रहा है. कहा देखा गया था कि मुस्लिम अलग जा रहा है. इसका संदेश है और इसके लिए हरदोई के मुसलमानों ने जिस तरह से एकजुटता दिखाकर हरदोई की सड़क पर हिंदू मुस्लिम भाई का नारा देते हुए मुस्लिम एक साथ निकला है. यह संदेश दे रहा है कि हिंदू-मुस्लिम अलग नहीं है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान 70 प्रतिशत मुसलमानों ने पाकिस्तान ना जाने का संकल्प किया था और देश को अपना माना था.


Hardoi News: दबंगों की धमकी से परेशान परिवार ने घर छोड़ने का किया फैसला, मकान बेचने का लगाया नोटिस

सपा में है बचपना
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान दिया था कि बीजेपी तिरंगा यात्रा नहीं दंगा यात्रा निकाल रही है. इसको लेकर नरेश अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी का लड़कपन नहीं गया है. समाजवादी पार्टी अगर गंभीर होती है तो जनता भी गंभीर हो जाती. उन्होंने कहा वह ऐसे बयान की निंदा करते हैं. नरेश अग्रवाल ने टीवी फिल्मों में दिखाया जा रहे सीरियल को लेकर कहा टीवी सीरियल के डायरेक्टर गुलामी के 750 साल का इतिहास भी दिखाएं. जिससे नौजवान देख सकें कि बुजुर्गों ने कितनी यातनाएं झेली हैं. एक झंडा लगाने के लिए. स्वामी यतींद्र आनंद गिरि के बयान पर नरेश अग्रवाल ने कहा स्वामी यतींद्र आनंद गिरि एक संत हैं उनको इस तरह के बयान नहीं देना चाहिए क्योंकि उन्होंने गुलामी नहीं झेली है.


UP: आजमगढ़ सांसद निरहुआ ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा- हर चीज का विरोध करते हैं लेकिन...