Hardoi Bolero Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है.यहां पर अनियंत्रित होकर एक बोलेरो पेड़ से टकराई और इस दर्दनाक हादसे में बोलेरो में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई, यह हादसा हरदोई के सवायजपुर कोतवाली इलाके में हुआ है.


इससे पहले बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट रेलवे स्टेशन के निकट रविवार की रात एक डंपर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी. जिससे उसमें सवार पांच लोगों में से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान ने बताया कि केसरीपुर निवासी पांच लोग एक ट्रैक्टर ट्रॉली से पुआल (पैरा) लेकर कैसरगंज स्थित चूरा मिल गए थे. वापस आते समय पीछे से आ रहे एक डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी.


वहीं आज सोमवार (30 नवंबर) की सुबह बदायूं के थाना उसावा क्षेत्र में सुबह एक स्कूल वैन और स्कूल बस की भिडंत में चार बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 16 बच्चे घायल हो गए. जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतकों में स्कूल वैन का चालक शामिल है. इस हादसे को लेकर बदायूं के जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सभी घायलों का जिला चिकित्सालय एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है. 


बदायूं हादसे के मृतकों में स्कूल वैन का चालक ओमेंद्र (28), उसका बेटा हर्षित (9), छात्रा खुशी (6) और पारुल (9) शामिल हैं. एक बच्चे की अभी पहचान नहीं हो सकी है. उन्होंने बताया कि हादसे में 30 वर्षीय रमेश गौतम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 50 वर्षीय रंजीत और 28 वर्षीय मोहित को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उनकी भी मौत हो गई. मृतक रंजीत के दो भाइयों मिथलेश एवं राहुल का अस्पताल में उपचार हो रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.


UP Crime: जमीनी विवाद में बुजुर्ग की नहीं हुई सुनवाई, फिर डीजल लेकर कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने पहुंचा