Hardoi News: हरदोई में दिल दहलाने वाली घटना, चारपाई पर सो रही मां-बेटी को जेठ ने जिंदा जलाया, बच्ची की मौत
Hardoi News: 30 साल की रामश्री अपनी नौ महीने की बच्ची के साथ चारपाई पर सोई हुई थी, जबकि उसके तीन बच्चे पास में ही दूसरी चारपाई पर सो रहे थे. रात को अचानक उनकी चारपाई में आग लग गई.
Hardoi Mother Daughter Brunt Alive: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) मेंं एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां रात को चारपाई पर सो रही मां-बेटी को जेठ ने जिंदा जला दिया. इसमें आग में दोनों मां बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं. आनन फानन में दोनों मां बेटी को जिला अस्पताल (District Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए लखनऊ (Lucknow) रेफर कर दिया गया. दोनों को लखनऊ ले जाते वक्त बच्ची ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. एसपी ने बताया कि महिला के जेठ ने उनकी चारपाई में आग लगाई है. आरोपी घटना के बाद फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
मां-बेटी को जिंदा जलाया
ये घटना हरदोई के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र की है. खबर के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर हरैया निवासी शिवनाथ की 30 साल की पत्नी रामश्री और उसकी 9 महीने की बेटी आशिकी एक ही चारपाई पर सो रही थी, जबकि दूसरी चारपाई पर अन्य तीन बच्चे सो रहे थे. रात को अचानक उनकी चारपाई में आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गई. घटना की जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए.
बच्ची ने अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. इस बीच बच्ची ने रास्त में ही दम तोड़ दिया. वहीं गभीर रूप से झुलसी मां को जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. मामले की सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी नृपेंद्र व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
एसपी ने बताया कि महिला के जेठ के द्वारा किसी कारणवश आग लगाने का मामला सामने आया है. जेठ फरार है उसकी तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मृतक बच्ची का पिता लुधियाना में रहकर मजदूरी करते हैं और वो एक दिन पहले ही यहां से काम के लिए गए थे.