Hardoi News: हरदोई में कपड़ा व्यापारी के अपहरण से सनसनी, पुलिस की कई टीमें कर रही तलाश
UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कार सवार लोगों ने एक कारोबारी का अपहरण कर लिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई टीमों को कारोबारी की तलाश में लगाया है. सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.
![Hardoi News: हरदोई में कपड़ा व्यापारी के अपहरण से सनसनी, पुलिस की कई टीमें कर रही तलाश Hardoi businessman kidnapped by some people in car ann Hardoi News: हरदोई में कपड़ा व्यापारी के अपहरण से सनसनी, पुलिस की कई टीमें कर रही तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/20/bce3fd647cc7d0391067b7aceee94a281703081405067432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi Crime News: हरदोई में एक कारोबारी के अपहरण का मामला सामने आया है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पाली और शाहबाद पुलिस ने घटना की जानकारी पाकर सभी मार्गों पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. युवक की बाइक, चश्मा और जूते सड़क पर पड़े हुए पाए गए. ग्रामीणों ने बताया है कि युवक की बाइक को टक्कर मारकर बोलेरो सवार उसे उठाकर ले गए हैं.
रावेन्दर कुमार उर्फ रामजी मिश्रा पुत्र कमलकिशोर मिश्रा ग्राम वासी थाना पाली की शाहाबाद कोतवाली के बासित नगर नेवादा तिरहा पर कपड़े की दुकान है. रावेन्दर कुमार 19 दिसम्बर मंगलवार को अपनी दुकान बंद करके मोटरसाइकिल से घर जा रहा था. वह जैसे ही किलकिली और हाजीयापुर के बीच पहुंचा वैसे ही पीछे से आ रही चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी जिससे रामजी मिश्रा गिर गया.
कारोबारी को कार में डालकर ले गए कुछ लोग
इसके बाद गाड़ी में बैठे लोग उतरे और रावेन्दर कुमार को गाड़ी में घसीट कर डाल लिया और वहां से निकल गए. घटनास्थल पर रामजी मिश्रा की मोटरसाइकिल और एक जूता, चश्मा छूट गया. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना को लेकर जब पाली पुलिस को अवगत कराया गया तो पुलिस एक्शन में आयी.
पुलिस कर रही तलाश
इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और युवक की खोजबीन शुरू कर दी. पुलिस ने घटना के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली और रोड पर लगे कैमरे खंगालने शुरु कर दिए हैं. एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर टीमों को लगाया गया है. जल्द ही युवक को ढूंढ लिया जाएगा. इस घटना के बाद ग्रामीणों के साथ-साथ इलाके के व्यापारियों में भी नाराजगी है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)