UP News: हरदोई में शिक्षा विभाग की लापरवाही का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में बच्चे मजदूरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मामला सुरसा विकासखंड के कम्पोजिट स्कूल कसंरवां का है. स्कूल टी गार्ड बनाने का काम चल रहा है. काम में बच्चों को भी लगा दिया गया. स्कूली बच्चों से मौरंग छनवाई जा रही थी. दो बच्चों के हाथ में छलना थमा दिया गया. आदेश मिलने के बाद बच्चे मौरंग छानने लगे. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
स्कूली बच्चों से काम कराने का वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हुई. मामला बीएसए विजय प्रताप सिंह तक भी पहुंचा. उन्होंने कहा कि वीडियो संज्ञान में आया है. स्कूली बच्चे मौरंग छानते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. बच्चों से ट्री गार्ड बनाने के लिए मजदूरी ली जा रही थी. बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए. उन्होंने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी सुरसा को जांच का जिम्मा सौंपा गया. प्रधानाचार्य से मामले में रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सरकारी स्कूलों में बच्चों से काम कराते हुए कई वीडियो वायरल हो चुके हैं.
बीएसए ने मामले में प्रधानाचार्य से मांगी रिपोर्ट
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला लापरवाही का सबसे बड़ा सबूत है. बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते हैं. पढ़ाई बंद कराकर बच्चों से काम लेना शिक्षा के नियमों का घोर उल्लंघन है. सरकार स्कूली शिक्षा के नाम पर करोड़ों खर्च करती है. शिक्षा का स्तर सुधरने के बजाय बिगड़ता जा रहा है. ऐसे में सवाल पैदा होता है कि बच्चों से काम कराने के दोषियों पर कार्रवाई कब होगी? फिलहाल हरदोई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.