Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया. इस बवाल में मां-बेटी समेत चार महिलाएं घायल हो गईं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिलाओं ने स्थानीय पुलिस पर घर में घुसकर पीटने का आरोप लगाया है. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने लाठी-डंडों से पीटकर उन लोगों को घायल किया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि घायल भी तहरीर दे रहे हैं. जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. 


दरअसल हरदोई के हरपालपुर में रहने वाली सीमा देवी का आरोप है कि 32 साल पहले उसके परिजनों के द्वारा कस्बे की जमीन का बैनामा कराया गया था लेकिन अब इस जमीन पर जिसने बैनामा कराया था उसके ही परिवार के अजय आदि लोग विवाद पैदा कर रहे हैं. जिसकी कई बार शिकायत की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आरोप है कि इसी विवाद के चलते जब उसके परिजन झोपड़ी डाल रहे थे, इसी बीच स्थानीय थाने की पुलिस आ गई और घर में घुसकर महिलाओं को मारा-पीटा, जिससे महिलाएं चोटिल हो गई. 


जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद


इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि जमीन को लेकर दोनों पक्षों का विवाद चल रहा था. इसमें पहले से भी निरोधात्मक कार्रवाई की गई है और एसडीएम सवाजपुर के यहां भी एक मामला चल रहा है. इसके बावजूद ये लोग झोपड़ी डाल रहे थे. इसी बात पर दोनों पक्षों में पथराव हो गया. इसकी सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस पर भी पथराव किया गया. जिससे इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं.


इस मामले में एक मुकदमा पुलिस की तरफ से सरकारी काम में बाधा डालने व दूसरा जमीन को लेकर दूसरे पक्ष की तहरीर पर दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि महिलाओं के आरोप गलत हैं वो आपसी विवाद में जख्मी हुई होंगी. उनकी भी तहरीर मिल रही है. तहरीर की जांच कर आवश्यक विधिक विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा के दौरान VIP दर्शन के लिए अब लगेगा शुल्क, जानें- कितने पैसे चुकाने होंगे?