Hardoi News: हरदोई के प्राइमरी स्कूल में करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल सस्पेंड
Hardoi News के एक स्कूल में करंट लगने से छात्रा की मौत हो गई. वह खाना खाने के बाद हाथ धोने गई थी और नल चलाते वक्त उसे करंट लग गया.
![Hardoi News: हरदोई के प्राइमरी स्कूल में करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल सस्पेंड hardoi Class 1 student dies due to electrocution in school ann Hardoi News: हरदोई के प्राइमरी स्कूल में करंट लगने से पहली कक्षा की छात्रा की मौत, प्रिंसिपल सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/241ef5aadd8de3bd4204b8d132bac99a1657082571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: हरदोई (Hardoi) एक प्राइमरी स्कूल के समरसेबल पर पानी पीने गई छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई. यह घटना विकास खंड बेहंदर के मांडर गांव में हुई. छात्रा पहली कक्षा में पढ़ती थी. बताया जा रहा है कि नल के जर्जर तारों में करंट आ रहा था. सूचना पर बीएसए और एसडीएम ने मौके पर जायजा लिया. इस मामले में लापरवाही बरतने वाले प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है.
अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया
मांडर गांव के निवासी विकास गुप्ता की छह साल की बेटी गौरी गुप्ता कक्षा एक में पढ़ती थी. हर दिन की तरह सुबह पढ़ने के लिए स्कूल गई थी. स्कूल में दोपहर को मिड डे मील खाने के बाद समरसेबल पर पानी पीने गई थी. समरसेबल के कटे तार के करंट की चपेट में आने से छात्रा गौरी गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गई. परिजन नाजुक अवस्था में गौरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंहदर लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बेसिक शिक्षा विभाग ने कही यह बात
मृतका के परिवार के एक सदस्य सुशील गुप्ता ने बताया कि बच्ची सुबह स्कूल गई थी. खाना खाने के बाद पानी पीने के लिए गई, वहां तार खुले पड़े थे जैसे ही नल चलाया उसे करंट लग गया. हरदोई के बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि स्कूल में 2020 में ग्राम पंचायत द्वारा समरसेबल स्थापित किया गया था. खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के में पता चला है कि बच्चे मध्याह्न भोजन करने के बाद हाथ धो रहे थे, उसी समय अचानक कक्षा एक की बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई, लापरवाही बरतने वाले प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)