Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 12 साल के बच्चे के गले में 7 साल से फंसा सिक्का सर्जरी कर मेडिकल कालेज के डॉक्टर व उनकी टीम ने निकाल दिया है. यह बच्चा पीलिया के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां एक्स-रे में सिक्का देखा गया. परिजनों का कहना है कि बच्चे ने सात साल पहले गलती से इसे निगल लिया था. सर्जरी करने वाले डॉक्टर विवेक सिंह ने कहा कि सिक्का गलने लगा था. इससे अनुमान है कि यह काफी पहले फंसा होगा. सर्जरी के बाद बच्चा ठीक है लेकिन डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती है.


बघौली थाना क्षेत्र के मुरलीपुरवा गांव निवासी महेश खेती करते हैं, उनका 12 साल का बेटा अंकुल अप्रैल में पेट दर्द से परेशान हुआ. एक प्राइवेट डॉक्टर की दवा से वह ठीक हो गया. चार जून को अंकुल ने फिर गले में दर्द की शिकायत की. इस पर उसके बाबा अजय उसे जिला अस्पताल पहुंचे. ईएनटी सर्जन डॉ. विवेक सिंह ने गले का चेकअप करने के बाद पूछताछ की. परिजनों ने बताया कि बच्चे ने कई साल पहले सिक्का निगल लिया था. लेकिन उसके बाद कोई तकलीफ नहीं थी. 


गाजियाबाद: नहर में मिला 3 महीने से लापता शव, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या पर अब हुआ खुलासा


2010 का था सिक्सा
डॉ. विवेक सिंह ने उसका एक्स-रे कराया जिसमें सिक्का नजर आ गया. बुधवार को दूरबीन विधि से सर्जरी करके अंकुल के गले में फंसा सिक्का निकाला गया. यह साल 2010 का 1 रुपये का सिक्का था पीड़ित बच्चे के मामा आदेश ने बताया कि अंकुल जब पांच साल का था. तब उसने यह सिक्का निगल लिया था. आसपास के डॉक्टरों से इलाज कराया सिक्का नहीं निकला लेकिन कोई विशेष परेशानी भी नहीं हुई, इससे परिजन भी लापरवाह हो गए. उसे कभी-कभी उलटी जरूर हो जाती थी. 


इस मामले में ईएनटी सर्जन डॉ. विवेक सिंह ने बताया कि परिजनों ने बताया कि अंकुल ने सात साल पहले 1 रुपए का सिक्का निगल लिया था. एक्सरे कराने पर खाने की नली में एक तरफ चिपका सिक्का दिखा.  यह गलने लगा था. सिक्का इस तरह चिपका था कि बच्चे को ज्यादा परेशानी नहीं हुई थी, लेकिन डेढ़ माह पहले उसे पीलिया हो गया. रूटीन चेकअप में एक्सरे हुआ तो सिक्का देखा गया. तब जिस डॉक्टर ने इलाज किया था, उसने परिजनों को बताया भी लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. जिला अस्पताल लाने पर उसकी सर्जरी कर सिक्का निकाला गया है बताया गया कि बच्चा अब स्वस्थ्य है.