Hardoi Crime: भागवताचार्य के घर में सेंधमारी, अलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ले गए चोर
हरदोई में भागवताचार्य के घर धावा बोलकर चोर जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
![Hardoi Crime: भागवताचार्य के घर में सेंधमारी, अलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ले गए चोर Hardoi Crim cash and Jewellery worth lakhs theft from house of Bhagwatacharya in Hardoi in up ANN Hardoi Crime: भागवताचार्य के घर में सेंधमारी, अलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ले गए चोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/25/5a125a4dd46718ea7a0c0430c76535ab1664117619189211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi Crime News: हरदोई में भागवताचार्य के घर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर घर से लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. मामला कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला विकास नगर का है. घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने चोर साइकिल से आए थे. टडियावा थाना के लहराई गांव निवासी राजेश शुक्ला भागवताचार्य हैं. भागवताचार्य राजेश शुक्ला का घर मोहल्ला विकास नगर पश्चिमी मजरा महोलिया शिवपार में है.
भागवताचार्य के घर चोरों ने बोला धावा
उन्होंने बताया कि करीब 10 वर्षों से परिवार के साथ दो मंजिला मकान में रहते हैं. उनके पड़ोस में भी एक मकान है. उन्होंने आशंका जताई है कि चोर पड़ोसी के मकान से दाखिल हुए होंगे. मकान में घुसने के बाद अलमारी का ताला तोड़कर 4 जोड़ी झुमकी कुंडल, 16 जोड़ी बिछिया, नाक का फूल, तीन सोने के लॉकेट चोर ले गए. चोरी गए जेवरात की कीमत करीब तीन लाख रुपए की है. चोर घर से 80 हजार की नकदी भी उठा ले गए हैं.
Sitapur News: प्रिंसिपल पर गोली चलाने वाला छात्र लखनऊ से गिरफ्तार, देशी पिस्टल भी बरामद
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
कोतवाल गंगे शुक्ला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों का पता लग जाएगा. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया गया है. फुटेज में साइकिल से कुछ लोगों को जाते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि चोर साइकिल से चोरी करने आए थे. फिलहाल अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. चोरों के पकड़ने जाने के बाद मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है. अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
UP News: विवाद के बाद प्रशासन ने अयोध्या के योगी मंदिर से हटवाई सीएम की प्रतिमा, जानें पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)