Hardoi News: व्यापारी ने पहले पत्नी और मासूम बच्ची की हत्या की, बाद में लगा ली फांसी, इलाके में हड़कंप
Hardoi News: हरदोई में घर के अंदर युवक ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची की हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. तीन लोगों की हत्या और आत्महत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
Hardoi News: हरदोई में घर के अंदर युवक ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची की हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया. घटना हरपालपुर थाना क्षेत्र के कस्बा हरपालपुर की है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अधिकारियों को सूचना दी और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. हरपालपुर थाना क्षेत्र के खसौरा गांव निवासी सुधीश कुमार शर्मा काफी समय से हरपालपुर कस्बे की डीएन गली में मकान बनाकर रह रहे थे. सुधीश शर्मा की कस्बे में ज्वैलर्स की दुकान है. शनिवार को सुधीश अपनी बेटी के घर गए थे. उस वक्त घर पर परिवार में पुत्र लालू उर्फ अनूप और बहू दीपा के अलावा एक चार वर्षीय मासूम बिट्टो अकेले रह गए थे.
पत्नी, बेटी की हत्या के बाद खुदकुशी
शनिवार को अनूप ने अपनी पत्नी दीपा और बेटी बिट्टो की गला काटकर हत्या कर दी और खुद कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. देर शाम लगभग 5 बजे के बाद सुधीश जब अपनी पुत्री के घर से वापस लौटे तो तीनों शव घर के अंदर देखकर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को दी. उधर एक ही घर के अंदर तीन लोगों की हत्या और आत्महत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. फिलहाल मौके से सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. सीओ सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर कारणों की तफ्तीश में जुटे हुए हैं.