Hardoi Crime News: हरदोई के कोतवाली देहात इलाके में घर से सामान लेने गई एक किशोरी पर बाइक सवारों ने उसके चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर उसे चोटिल कर दिया. किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.


किशोरी पर दिन दहाड़े हमले की यह वारदात कोतवाली देहात इलाके के महोलिया शिवपार में हुई है. टड़ियावां थाना क्षेत्र के कपूरापुर निवासी हरिहर अपनी पत्नी सुनीता 14 वर्षीय पुत्री मोहिनी 10 वर्ष की पुत्री राशि और पुत्र अंकित के साथ कोतवाली देहात इलाके के महोलिया शिवपार के पास काली मंदिर के पास किराए पर रहते हैं. हरिहर शहर कोतवाली इलाके के एक राइस मिल में मजदूरी करते हैं रोज की भांति वह मजदूरी करने गए हुए थे. 


बाइक सवारों ने किया हमला 
उनकी 14 वर्ष की पुत्री मोहिनी घर से दुकान सामान लेने गई हुई थी, इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक आए जो मास्क लगाए हुए थे. इन लोगों ने मोहिनी के ऊपर धारदार हथियार से चेहरे पर हमला कर दिया. जिससे मोहिनी लहूलुहान होकर वह गिर पड़ी. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक दौड़े बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गए.


किशोरी को गंभीर अवस्था में घायल होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उसे भर्ती कराया गया. मामले की सूचना पाकर सीओ सिटी अंकित मिश्रा शहर कोतवाल संजय पांडे कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. किशोरी की मां सुनीता ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है.


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है और शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा जो हमलावर है उनकी भी पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं. दिनदहाड़े हुए इस घटना से सनसनी मच गई है और इस घटना को लेकर तमाम प्रकार की चर्चाएं भी हो रही हैं.