Hardoi Crime News: हरदोई में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं. बदमाशों ने कंप्यूटर की पढ़ाई करने जा रही छात्रा को अगवा कर मारपीट की और उसे छत से फेंक दिया गया. छात्रा को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले में जांच पड़ताल की है. एसपी ने कहा कि सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है और शीघ्र इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा.
हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती साइकल से हरपालपुर कंप्यूटर कोचिंग के लिए जा रही थी. तभी उसे कार सवार कुछ अज्ञात युवकों ने कुछ सुंघा दिया और अगवा कर कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक बंद मकान में ले गए. छात्रा के भाई का आरोप है कि उसको वहां भी कुछ खिलाने का प्रयास किया गया और उसको धमकी देते हुए मारपीट कर छत से फेंक दिया. छात्रा के भाई ने बताया कि उसकी बहन ने उसको फोन करके बताया कि वह मुसीबत में है.
छात्रा को अस्पताल में कराया भर्ती
पीड़िता के भाई ने बताया कि किसी तरह वह पता करने के लिए सांडी तक पहुंचा लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा. इसी बीच प्रधान के द्वारा जानकारी मिली तब वह मौके पर पहुंचा और बहन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. जहां से उसे जिला महिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है. वारदात की जानकारी पाकर एसपी केशव चन्द गोस्वामी भी अधिकारियों के साथ जिला महिला अस्पताल पहुंचे.
पुलिस कर रही मामले की जांच
घटना को लेकर एसपी केशव चन्द गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले में परिजनों से तहरीर ली जा रही है.आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और सभी बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है. बहरहाल यह पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.