Hardoi Crime: हरदोई में एक गो तस्कर की लाखों रूपए की संपत्ति कुर्क, प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में की गई कार्रवाई
UP News: यूपी के हरदोई में एक गो तस्कर की 28 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति को डीएम के आदेश के बाद कुर्क कर लिया गया.
![Hardoi Crime: हरदोई में एक गो तस्कर की लाखों रूपए की संपत्ति कुर्क, प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में की गई कार्रवाई Hardoi Crime Police and Administration taken action against cow smuggler ANN Hardoi Crime: हरदोई में एक गो तस्कर की लाखों रूपए की संपत्ति कुर्क, प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में की गई कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/25/44025827b62bf0c81a2c0732c06aae85_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: हरदोई (Hardoi) के टडियावां थाना इलाके के कस्बा गोपामऊ (Gopamau) में रहने वाले एक गो तस्कर की 28 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति को डीएम के आदेश के बाद कुर्क कर लिया गया. प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है.मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (Rajesh Dwivedi) ने बताया कि टडियावा थाना क्षेत्र के कस्बा गोपामऊ के मोहल्ला लालपीर के रहने वाले बबलू, गो कशी में शामिल था.
क्या है पूरा मामला?
उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे जिसके बाद कछौना थाने में भी एक गैंगेस्टर का मुकदमा रजिस्टर किया गया था जिसकी विवेचना बघौली थाना प्रभारी सोमपाल गंगावर के द्वारा की जा रही थी. एसपी ने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा इसकी सम्पति कुर्क करने के आदेश जारी किए गए थे.इसके तहत आज डुगडुगी बजाकर प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में कुर्क कर लिया गया.
हरदोई पुलिस ने किया ट्वीट
@hardoipolice द्वारा शातिर गौकश गैंगस्टर अपराधी बबलू के विरुद्ध उ. प्र. गिरोह बंद अधिनियम की धारा 14(1) के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 28 लाख 50 हजार रुपए की चल -अचल संपत्ति जब्त की गई। @Uppolice @adgzonelucknow pic.twitter.com/M9ujIvHsES
— IG Range Lucknow (@Igrangelucknow) May 24, 2022
साथ ही हरदोई पुलिस ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर साझा की और लिखा कि ''हरदोई पुलिस ने शातिर गोकश गैंगस्टर अपराधी बबलू के खिलाफ यूपी गिरोह बंद अधिनियम की धारा 14(1) के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 28 लाख 50 हजार रुपए की चल-अचल संपत्ति जब्त की'.
Noida Crime: 14 मई को हुए गुल्लू हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)