Hardoi News: हरदोई में खाने का पैसा मांगने पर दबंगों ने दुकानदार को पीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
UP News: यूपी के हरदोई में खाने का पैसा मांगने पर दबंग ने गुस्से में आकर दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी. मारपीट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार खाने की दुकान पर जब दुकानदार ने खाने के पैसे मांगे तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद उसे बचाने आए उसके भाइयों के साथ भी दबंगों ने मारपीट की. फिलहाल यह पूरी घटना सीसीटीवा कैमरों में कैद हो गई. मामले में दुकानदार ने एसपी ऑफिस पहुंच दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार हरदोई में कुछ दबंगों को दुकानदार का खाने के पैसे नागवार गुजरा और उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट शुरू कर दी. दुकानदार के अनुसार कटरा गंगा रामपुर निवासी दिलीप शर्मा अपने साथियों के साथ उसकी दुकान पर पहुंचा और फ्राइड राइस का ऑर्डर दिया. फ्राइड राइस मिलने के बाद वह उसे लेकर पास के एक अंडे के ठेले पर ले जाकर खाने लगा.
खाने का पैसा मांगने पर दुकानदार की पिटाई
दुकानदार महेश सक्सेना का आरोप है कि जब उसने फ्राइड राइस के पैसे मांगे तो दबंग दिलीप शर्मा ने नाराज होकर अपने दोस्तों संग उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसे पीटना शूरू कर दिया. महेश सक्सेना को पिटते देख उसके भाई धीरज व सुधीर बचाने आए तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. पीड़ित का आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए दुकान के सामान और कुर्सियों को तोड़ दिया और दिनभर की कमाई को लूट लिया.
एसपी से मिला पीड़ित पक्ष
फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. महेश सक्सेना का कहना है कि उसका मामला मामुली धाराओं में दर्ज किया गया है. जिसके कारण दबंग उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. इस मामले में उसने एसपी पहुंचकर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं मामले में एएसपी नृपेंद्र कुमार का कहना है की दो पक्षों की मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-