UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में नर्सिंग होम की लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्रसव कराने के दौरान सिर पर चोट लगने से नवजात की मौत हो गई. नवजात की मौत पर भीड़ ने नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा. आक्रोशित भीड़ ने नर्सिंग स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी. हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना कोतवाली के एआरटीओ ऑफिस चौराहा स्थित नर्सिंग होम की है.
नर्सिंग होम पर लगा गंभीर आरोप
पीड़ित परिजनों का आरोप है कि एक नर्सिंग स्टाफ ने शराब पी रखी थी. डॉक्टर का भी दूर-दूर तक पता नहीं था. नर्सिंग स्टाफ जबरदस्ती प्रसव करा रहा था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. टड़ियावां के अहिरोरी निवासी अजय कुमार गुप्ता सुबह की 22 वर्षीय पत्नी रचिता गुप्ता गर्भवती थी. प्रसव पीड़ा उठने पर परिजन एआरटीओ ऑफिस चौराहा के पास एक नर्सिंग होम ले गए. पति का कहना है कि नर्सिंग होम में एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. नर्सिंग स्टाफ के रमाशंकर सिंह और कुसुमा देवी ने प्रसव कराने की पूरी गारंटी ली.
भीड़ ने की नर्सिंग स्टाफ की धुनाई
नर्सिंग स्टाफ पत्नी को लेबर रूम में ले गया. नर्सिंग स्टाफ प्रसव कराने में जोर-जबरदस्ती कर रहा था. प्रसव कराने के दौरान सिर में चोट लगने से नवजात की मौत हो गई. मौत का चलने पर प्रसूता के घर वालों ने रमाशंकर सिंह को पकड़ा. रमाशंकर सिंह नशे की हालत में था. मौके पर गुस्साई भीड़ आरोपी नर्सिंग स्टाफ रमाशंकर सिंह की पिटाई करने लगी. कुसुमा के साथ भी महिलाओं ने हाथापाई की. नर्सिंग होम में हंगामे की सूचना पाकर सदर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र गिरी और डायल-112 की पीआरवी टीम पहुंच गई. पुलिस के पहुंचने पर बवाल थम गया. पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लिया. सीओ यातायात अंकित मिश्रा ने बताया कि मामले पर जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.