Hardoi Crime: यूपी के हरदोई (Hardoi) में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ है, इस बवाल में दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले है. इसके साथ ही ईंट पत्थर भी बरसाए गए हैं, इस घटना के बाद 3 थानों की फोर्स (Force) तैनात कर दी गई है. इस झगड़े में दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) भेजा गया है. वहीं पुलिस (Police) ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 22 नामजद तथा 52 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 


यह घटना हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव की है, जहां पर गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें दोनों पक्षों के 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने 22 नामजद तथा 52 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस मामले में हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा गांव निवासी शिवकुमार शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह गुरुवार को अपनी पत्नी मीनू एवं छोटी बहू कल्पना के साथ घर में मौजूद था. इसी दौरान गांव के राजन, बड़क्के, राजपाल, धीरु, वीरु, रानू, नवीन, दीपू, रामबाबू, सोनू, कालिया, धर्मेन्द्र, विकास समेत 40 अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया. इस हमले में उसके परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


तीन दिन पहले भी हुआ था घर में हमला


शिवकुमार शुक्ला की मानें तो तीन दिन पहले भी उसके घर पर लाठी-डंडों से आरोपियों ने हमला किया था. जब पीड़ित ने इस मामले की तहरीर दी थी तो  पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाही करते हुए मामल रफा दफा कर दिया. अगर पुलिस तभी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही कर देती तो शायद गुरुवार को आरोपी इस घटना को अंजाम नहीं देते. 


2024 पर अखिलेश यादव बोले- 'केसीआर, ममता बनर्जी और शरद पवार तैयार कर रहे विकल्प, BJP से सहयोगी दल खुश नहीं'


तीन थानों की पुलिस गांव में है तैनात 


वहीं दूसरे पक्ष से राजन पुत्र गोपाल ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके गांव के शिवकुमार, प्रमोद कुमार, राममोहन, सचिन, बृजमोहन, राकेश, देवेश, संजू सहित 12 अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया जिससे वह घायल हो गया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर 22 नामजद व 52 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है, इस बवाल के बाद हरकत में आई पुलिस ने गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरपालपुर, अरवल, लोनार समेत तीन थानों की पुलिस तैनात कर दी है. एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच और आवयश्क विधिक कार्यवाई की जा रही है.


Chandauli: रामपुर में आजम खान पर हुआ केस तो मंत्री अनिल राजभर ने ली चुटकी, कहा- 'जैसी करनी, वैसी भरनी'