हरदोई: डीएम अविनाश कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण, बोले- सप्लाई में ना आए बाधा
यूपी के हरदोई जिले में डीएम अविनाश कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिया कि बेडों तक निर्धारित मात्रा एवं तय मानक के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई होनी चाहिए और सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा ना आए.
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कोविड-19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में चिकित्सालय की ओर से संचालित दो और हरियावां चीनी मिल के जरिए स्थापित कराए गए एक ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.
ऑक्सीजन सप्लाई सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा ना आए
डीएम ने ऑक्सीजन प्लांट से इमरजेंसी वार्ड, पीडियट्रिक आईसीयू वार्ड औक डायग्नोस्टिक एवं सर्जिकल वार्ड में पाइप लाइन के माध्यम से सभी बेडों तक होने वाली ऑक्सीजन सप्लाई का सघन निरीक्षण करते किया. जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली संबंधित कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लांट से बेडों तक निर्धारित मात्रा एवं तय मानक के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई होनी चाहिए और सप्लाई में किसी प्रकार की बाधा ना आए.
ऑक्सीजन की कमी ना हो
जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता डीआरडीए और डा पंकज मिश्रा को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट से बेड तक सप्लाई होने वाली ऑक्सीजनन की क्षमता का आकलन करें, इसके अतिरिक्त ऑक्सीजन गैस सिलेंडर के माध्यम से भी प्लांट की क्षमता को देखें. उन्होने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर को देखते हुए जिले में ऑक्सीजन की कमी ना हो इसलिए जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी/पीएचसी पर भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है.
अधिकारियों को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने एचसीएल कंपनी की ओर से जिला महिला चिकित्सालय के लिए लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट स्थल का भी निरीक्षण भी किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट का कार्य जुलाई 2021 के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
ये भी पढ़ें: