(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardoi Crime: हरदोई में बदमाशों ने दी पुलिस को चुनौती, कोतवाली से 500 मीटर की दूरी पर डॉक्टर की पत्नी को मारी गोली
Doctor Wife Attack in Hardoi: महिला ने बताया कि दो हमलावरों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. वारदात की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल कॉलेज भेजा.
Hardoi Crime News: हरदोई में बेलगाम बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं है. कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर हमलावरों ने डॉक्टर की पत्नी को निशाना बनाया. डॉक्टर की पत्नी पर फायरिंग से हड़कंप मच गया. घटनास्थल से हरपालपुर कोतवाली 500 मीटर दूर है. 51 वर्षीय निशा मंगलवार की रात घर के पीछे कूड़ा फेंकने गई थी. घात लगाए बैठे हमलावरों ने निशा को गोली मार दी. गोली डॉक्टर की पत्नी के बाएं कंधे में लगी.
बेलगाम बदमाशों की पुलिस को चुनौती
लहूलुहान अवस्था में महिला किसी तरह मौके से भाग कर घर पर मौजूद पति को घटना की जानकारी दी. उसने बताया कि दो हमलावरों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. वारदात की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल कॉलेज भेजा. डॉक्टरों ने महिला के कंधे से गोली निकाल दी है. गोली निकलने के बाद घायल महिला की हालत सामान्य बताई जा रही है. सीओ हरपालपुर विनोद द्विवेदी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल महिला और पति से जानकारी ली. महिला के पति डॉक्टर सुरेश चंद्र कनौजिया हरपालपुर कस्बे में निजी क्लीनिक चलाते हैं.
कोतवाली से चंद कदम दूर मारी गोली
बताते चलें कि हरपालपुर कोतवाली से घटनास्थल की महज दूरी 500 मीटर है. ककरा तिराहे पर भी पुलिस की ड्यूटी लगी रहती है. फिर भी अज्ञात हमलावरों ने पुलिस को चुनौती दे डाली. डॉक्टर की पत्नी को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. सीओ विनोद द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने बताया कि पुलिस कई एंगल से घटना की तफ्तीश कर रही है. डॉक्टर की पत्नी पर जानलेवा हमले की वजह का पता नहीं चल सका है. शुरुआती तफ्तीश में अभी पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस दुश्मनी के पहलू को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है.