Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) हरदोई (Hardoi) पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि 2017 में जब से बीजेपी की योगी सरकार सत्ता में आई है तब से जाति धर्म का समन्वय हो, इसका प्रयास कर रही है.


इसी के साथ जहां मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है वहीं संस्कृत स्कूलों का भी आधुनिकीकरण किया जा रहा है. डॉ दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के यहां आयोजित रामकथा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे.


निवेशक पूंजी निवेश करने यूपी आ रहे


डॉ दिनेश शर्मा ने मीडिया से कहा कि बीजेपी की सरकार में उत्तर प्रदेश में त्यौहार विधिवत और अमन-चैन के साथ मनाया जा रहे है. उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर इतिहास में लिखा जाएगा तो मथुरा वृंदावन में भी चौमुखी विकास किया जा रहा है. इसके साथ ही नैमिषारण्य के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया भी चल रही है.


पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगाई की दर कम हुई है, बेरोजगारी में कमी आई है, रोजगार की प्रक्रिया तेजी से बढ़ी है. डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि माफिया यूपी छोड़कर जा रहे हैं और निवेशक पूंजी निवेश करने के लिए उत्तर प्रदेश में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरा देश जानता है कि उत्तर प्रदेश बदला है और यूपी सुनहरे युग की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुरक्षा रहे, शांति रहे इस पर सरकार काम कर रही है.


कहा- बीजेपी जाति की राजनीति नहीं करती


केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल के बयान पर टिप्पणी देते हुए डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि जो अल्पज्ञ हैं जिन्हें हिंदू धर्म का ज्ञान नहीं वह ऐसे वक्तव्य दे सकते हैं. ऐसे लोगों को गीता पढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने एक अन्य टिप्पणी को लेकर कहा हिंदू सहिष्णु है कायर नहीं है. अल्पज्ञ लोग ही देवी-देवताओं को लेकर टिप्पणी करते हैं.


कांग्रेस को दलित अध्यक्ष मिला है इस पर कांग्रेस को कितना लाभ होगा इसको लेकर डॉक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी जाति की राजनीति नहीं करती है. बीजेपी सभी जाति धर्म को लेकर काम करती है और जो राजनीति जाति को लेकर करते हैं उनकी संख्या नगण्य होती चली जा रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बहुत दिन तक राजनीति में नहीं रहेंगे.


Etawah: विश्व प्रसिद्ध जमुनापारी भदावरी फार्म में मिला 10 फीट का अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू