UP News: हरदोई (Hardoi) में सूखे जैसे हालात हैं. बरसात नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं, वहीं राज्य में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग अभी लगातार बरसात होने की संभावना जता रहा है, लेकिन बरसात न होने से लोग परेशान हैं. ऐसे में अब बरसात होने के लिए लोगों ने दुआएं मांगनी शुरू की है. शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक जगह एकत्र होकर बरसात होने के लिए ऊपर वाले से दुआ मांगी.
हरदोई में पिछले 20 दिन से बारिश नहीं हो रही है. इससे क्षेत्र के किसान चिंतित हैं. जिले भर में खेत में धान की फसल सूख रही है. बारिश के लिए हर कोई दुआ कर रहा है. इसी क्रम में शहर इलाके के मुन्ने मियां चौराहे के पास आरिफ खान शानू ने अपने समुदाय के लोगों के साथ बारिश की दुआ मांगी है.
बाबरी विध्वंस केस: आरोपियों को बरी करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, वैधानिकता पर सुनवाई आज
क्या बोले लोग?
दुआ मांगते हुए आरिफ खान ने कहा कि बारिश नहीं होने की वजह से लाखों जीव-जंतु और पूरे देश के लोग परेशान है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने तो तमाम इंतजामात कर रखे हैं, लेकिन कुदरत की जो बारिश होती है वह सबसे बेहतर और खूबसूरत होती है. किसान और जनता के लिए लाभदायक होता है. उन्होंने कहा कि हम बरसात के लिए दुआ मांगी है.
दरअसल, हरदोई में बरसात नहीं हो पा रही है, ऐसे में किसान काफी परेशान है. खेतों में धान नहीं लग पा रहे हैं, वहीं गन्ना और मक्का सूख रहा है. ऐसे में किसान बहुत परेशान हैं. बता दें कि यूपी के कई जिलों में इस साल अभी तक औसत से काफी कम बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें-