UP Train Accident: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटने की साजिश के बीच हरदोई से भी ऐसी ही खबर आने से हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे को शक है हरदोई में ट्रेन को बिजली शॉट सर्किट के जरिए ब्लास्ट कराने की साजिश रची गई थी. यहां दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन जिस बिजली खंबे के केबल से टकराई वहां पर किसी के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी. रेलवे इसकी जांच कर रहा है. 


कानपुर के बाद हरदोई में भी बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन जिस तरह बिजली के खंबे की केबल से टकराई है वह अमूमन नहीं होता है. दावा किया जा रहा है कि ये किसी टेक्निकल फॉल्ट नहीं लग रही है बल्कि ऐसा लगता है कि जैसे किसी ने जानबूझकर इसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की है. 


हरदोई में भी कानपुर जैसी साजिश
रेलवे सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर पहले ही वहां से बाकी एक और ट्रेन भी गुजरी थी लेकिन तब स्थिति सामान्य थी. ऐसे में आशंका है कि इस केबल के साथ छेड़छाड़ की गई थी ताकि ट्रेन को शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट किया जा सके. इस घटना के बाद से से रेल विभाग में हड़कंप मचा है. रेलवे सभी एंगल से इस पर जांच कर रही है. 


बता दें कि बुधवार को हरदोई में दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर को इलेक्ट्रिक लाइन में कुछ लटकता हुआ दिखाई दिया. जिसेक बाद लोको पायलट ने तत्काल ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकने की कोशिश की, इसी बीच OHE लाइन में ब्लास्ट हो गया और विद्युत आपूर्ति अचानक ठप हो गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. ये ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही थी. अगर ट्रेन इस केबल से टकरा जाती तो अनहोनी हो सकती थी. 


इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी घटनाएँ सामने आई हैं जिसमें रेल को दुर्घटनाग्रस्त करने की साजिश की बू आ रही है. इससे पहले कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस के सामने भी एलपीजी सिलेंडर मिला था. इसके साथ ही ट्रैक पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ और माचिस मिली थी.