Hardoi News: बड़े भाई को पागल कहना छोटे भाई को पड़ा महंगा, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
Hardoi Police: अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. मृतक 3 भाई थे जिनमें से एक की बीमारी से मौत हो चुकी है और मृतक भी अविवाहित है.
Hardoi News: हरदोई (Hardoi) के कोतवाली देहात इलाके में 5 रुपये की पुड़िया मांगने पर बड़े भाई को पागल कह देना छोटे भाई को भारी पड़ गया. मामूली सी बात से नाराज होकर बड़े भाई ने छोटे भाई की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मृतक 3 भाई थे जिनमें से एक की बीमारी से मौत हो चुकी है और मृतक भी अविवाहित था.
मामूली बात पर रिश्तो में खूनी खेल खेलने का यह पूरा सनसनीखेज मामला हरदोई (Hardoi) के कोतवाली देहात इलाके के कौंढा गांव का है. यहां के रहने वाले 55 वर्षीय लल्लू पुत्र पराग को उसके ही सगे बड़े भाई मुन्नीलाल ने उस समय लाठी डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जब वह अपने घर मे सो रहा था. दरअसल, मृतक से आरोपी ने एक पान मसाले की 5 रुपये वाली पुड़िया मांगी तो उसने पुड़िया न देकर पागल कह दिया था.
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
बस इसी बात से हमलावर नाराज हो गया और जब उसका भाई सो रहा था तो उसने खूनी खेल को अंजाम दे डाला. रिश्तों में हुए खूनी खेल की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में आरोपी मुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है. मृतक 3 भाई थे जिनमें से एक की बीमारी से मौत हो चुकी है और मृतक भी अविवाहित था.
यह भी पढ़ें:-