UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में बिजली विभाग की टीम को अजीबो-गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. यहां एक व्यक्ति पर बिजली का बिल बकाया था. उसे रिमांइडर भेजा जा रहा था लेकिन वह बिल जमा करने को तैयार नहीं था. आखिर में जब बिजली विभाग की टीम उसके घर पहुंची तो उसने उनके ऊपर मिर्च पाउडर फेंक दी और फरार हो गया. बिजली विभाग की शिकायत पर अब पुलिस इस बकाएदार की तलाश कर रही है.


यह घटना हरदोई के संडीला इलाके की है जहां रंजीत कुमार नाम के एक बिजली उपभोक्ता ने विभाग की टीम के साथ यह हरकत दी. रंजीत पर 7073 रुपये का बकाया था. बताया जा रहा है कि उसने केवल मिर्च पाउडर ही नहीं झोंका बल्कि उसके हाथ में चाकू भी था. एसएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया ने बताया कि जूनियर इंजीनियर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.


शोर मचाने पर भाग निकला बकाएदार


हरदोई के संडीला कस्बे के मोहल्ला मानस नगर में बिजली विभाग की टीम वसूली करने आई थी. इस टीम में शिवकांत और नन्हा नाम के कर्मचारी थे. शिवकांत ने उसी मोहल्ले के रंजीत कुमार से 7073 रुपये के बकाया जमा करने को कहा. उसने पहले तो बकाया जमा करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर से लाल मिर्च का पाउडर उठा लाया और उसे वसूली टीम के चेहरे पर फेंक दिया. इस बारे में जूनियर इंजीनियर राज कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर में कहा गया है कि बकायेदार ने हाथ में चाकू ले रखा था. शायद उसका कुछ और भी इरादा रहा होगा लेकिन शोर मचने पर वह वहां से भाग निकला.


ये भी पढ़ें-


Noida Crime News: नोएडा में महिला पुलिसकर्मी से लूट और मारपीट, 2 दिन तक नहीं दर्ज हुई FIR, अब SHO सस्पेंड