हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई की माधौगंज पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. यहां आगामी पंचायत चुनाव के लिए एकत्र की जा रही अवैध शराब के जखीरे को बरामद किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इनमें से दो माधौगंज थाना इलाके और एक कछौना इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से 610 पौवा समेत 126 लीटर मिलावटी रंगीन शराब बरामद की है.


126 लीटर अवैध शराब जब्त
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए इकट्ठा की जा रही मिलावटी रंगीन शराब के इस जखीरे पर आबकारी और पुलिस विभाग ने छापेमारी की है. माधौगंज थाना इलाके के गंगू पुरवा में टीम की ने छापेमारी करते हुए यहां के रहने वाले राधेलाल के छप्पर के नीचे से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया. शराब को पंचायत चुनाव में खपाया जाना था. पुलिस ने यहां से 610 पौवा समेत 126 लीटर लीटर अपमिश्रित रंगीन शराब बरामद करते हुए भारी मात्रा में अन्य सामग्री भी बरामद की है.


पंचायत चुनाव में होना था इस्तेमाल


एएसपी ने बताया कि पुलिस ने यहां से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में राधेलाल और शिव प्रकाश गंगू पुरवा के रहने वाले हैं. जबकि राजकुमार थाना कछौना के करौली गांव का रहने वाला है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब पंचायत चुनावों के लिए एकत्र की जा रही थी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है. चुनाव में शराब का प्रयोग नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
कोरोना वायरस: होली के दौरान ज़रा सी चूक पड़ सकती है भारी, सावधानी नहीं बरती तो बिगड़ सकते हैं हालात


दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, फिर से सामने आए 1500 से ज्यादा नए केस