Hardoi: सिगरेट का धुआं मुंह पर फूंकने को लेकर हुई बहस, दबंगों ने पिता-बेटे की कर दी पिटाई, शिकायत दर्ज
Hardoi: हरदोई जिले के एएसपी नृपेंद्र का कहना है कि पुलिस को पीड़ित पिता और बेटे की तरफ से शिकायत मिली है और वह शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Hardoi Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में घर वापस लौट रहे एक व्यक्ति और उसके बेटे की दबंगों ने बीच रास्ते जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में बेटा लहूलुहान हो गया. पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत की है और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि पीड़ित पिता-पुत्र रामचरितमानस (Ramcharitmanas) का पाठ कराकर अपने घर वापस लौट रहे थे, तभी उनके साथ यह घटना हुई है.
यह हरदोई की शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला आजाद नगर की घटना है. मोहल्ला आजाद नगर के रहने वाले राम प्रकाश मिश्रा के बेटे रोहित मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र से घटना को लेकर शिकायत की है. उसने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि वह अपने पिता के साथ रामचरितमानस का पाठ कराकर वापस घर आ रहा था. रास्ते में गृहस्थी जनरल स्टोर पर कुछ सामान खरीदने दोनों गए थे. वहां पर कुछ लोग पहले से मौजूद थे. वे वहां सिगरेट पी रहे थे. उन्होंने सिगरेट का धुआं रोहित के मुंह की तरफ उगल दिया. रोहित का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने पिता और बेटे दोनों की पिटाई कर दी गई. इस घटना में दोनों घायल हो गए.
मारपीट के बाद दबंगों ने छीना फोन
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने मीडिया को बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है. पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. एएसपी नृपेंद्र ने बताया, 'बुधवार को पीड़ित राम प्रकाश मिश्रा अपने घर लौट रहे थे. राम प्रकाश मिश्रा के द्वारा बताया गया कि दबंगों ने उनसे और उनके बेटे के साथ मारपीट की और साथ ही फोन भी छीन लिया. शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'
ये भी पढ़ें -
Aligarh News: 13 साल की बेटी ने पिता की हत्या के लिए मां को दिलाई उम्रकैद की सजा, कोर्ट में दी गवाही