Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लगभग 4 साल पहले अपनी बेटी का सर धड़ से अलग कर थाने ले जाने वाले पिता को जज ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अपर जिला जज अच्छे लाल सरोज ने बीस हजार का जुर्माना भी लगाया है. इस घटना के सामने आने से हर कोई हैरान था. एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी का सर धड़ से अलग कर देना हैरान कर देता है. 

Continues below advertisement


मझिला थाने में चौकीदार उस्मान के द्वारा  3 मार्च 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि 3 मार्च 2021 की शाम 5:00 बजे पांडे तारा गांव निवासी सर्वेश ने अपनी पुत्री की गला काटकर हत्या कर दी है. चौकीदार उस्मान जब पांडे तारा गांव पहुंचा तो देखा कि सर्वेश पुत्री का कटा हुआ सिर अपने हाथ में लेकर सड़क की तरफ जा रहा है तो उसने मोबाइल फोन से थाने पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और सर्वेश को हिरासत में ले लिया गया था।


बेटी को आपत्तिजनक स्थिति में देख काटा गला
उसके बाद कटे हुए सिर को लेकर पुलिस सर्वेश के साथ उसके घर पहुंची थी, जहां पर एक कमरे में नीलम का धड़ पड़ा मिला था. पिता ने घटना के दो दिन पहले अपनी पुत्री को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. जिससे नाराज होकर गुस्से में उसने गढ़से से सिर धड़ से अलग कर दिया था. अभियोजन पक्ष की ओर से पूरे मामले की सुनवाई के दौरान 6 गवाहों को पेश किया गया सुनवाई के बाद जिला जज अच्छे लाल सरोज ने आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई और साथ ही 20 हजार का जुर्माना भी लगाया है.


इस मामले में अपर जिला जज का 4 साल बाद फैसला आया है. जहां पुत्री की हत्या करने वाले पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही जज ने आरोपी पिता पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. बेटी की निर्मम हत्या करने का ये मामला बेहद खौफनाक और हैरान कर देने वाला है. 


यह भी पढ़ें- 'वो अपनी पीड़ा बता रहे...', NDA गठबंधन में खटपट की खबरों पर ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान