UP Crime News: हरदोई की शहर कोतवाली इलाके में पिता-पुत्र की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई लाइसेंसी राइफल दो तमंचे कारतूस और हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है. मामूली विवाद के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर पिता-पुत्र को मौत के घाट उतार दिया गया था. जबकि मृतकों के परिजन समेत तीन लोग घायल हो गए थे जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
26 अक्टूबर को हुई थी घटना
वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात शहर कोतवाली इलाके के भदैचा गांव में शिवकुमार उर्फ बाबू सिंह व उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. साथ ही उसके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए थे. हत्याकांड की सूचना पाकर एसपी मौके पर पहुंचे थे और पूरे मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया था.
गांव के ही लोगों ने की हत्या
पिता पुत्र की हत्या के मामले में मृतक शिव कुमार सिंह के पुत्र शिवम सिंह ने गांव के ही गुड्डू सिंह, सौरव सिंह व रमन सिंह और राजन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एएसपी अनिल कुमार यादव, सीओ सिटी विनोद द्विवेदी के साथ पर्यवेक्षक में शहर कोतवाल को लगाया गया था.
गाली-गलौज कोलेकर हुई हत्या
एसपी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी जिसके बाद कुतुआपुर बाजार पुलिया के पास से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुख्य आरोपी राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू,सौरभ सिंह व रमन सिंह को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों से गाली गलौज को लेकर विवाद हो गया था. इसमें झगड़ा इतना बढ़ा कि बर्दाश्त नहीं हुआ और उसके बाद फायरिंग कर दी गई जिससे घटना हो गई थी.
आरोपियों के पास बरामद हुई हथियार
वहीं पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर गांव के अंदर उनके पुराने जमीन पर बने जानवर बांधने के गोड़ें में कच्ची कोठरी के अंदर से लाइसेंसी राइफल, दो अवैध तमंचा, चार जिंदा कारतूस और बांस का डंडा बरामद किया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बांस का डंडा सिर पर मारा गया था. एसपी ने बताया सभी को गिरफ्तार किया गया और कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया गया है. पूरे मामले में पुलिस अन्य आवश्यक कार्यवाही कर रही है.
ये भी पढ़ें-