Hardoi News: हरदोई (Hardoi) में एक दिल दहला देने वाले दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के मखाई पुरवा गांव में झोपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई. इस दर्दनाक अग्निकांड से पूरे गांव में मातम पसर गया है. गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही मौके पर दमकल विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी. बताया जा रहा है कि महिला चूल्हा जलाकर शौच करने चली गई थी, जिसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ.


दरअसल, मखाई पुरवा निवासी तेजराम की पत्नी ने शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाया. उसके बाद वह शौच करने के लिए चली गई. परिवार के अन्य लोग खेतों पर काम करने के लिए चले गए थे. घर में सिर्फ तेजराम का 5 वर्षीय पुत्र ज्ञानेंद्र और 3 वर्ष की पुत्री नन्हीं मौजूद थी. वहीं अग्निकांड के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन टीम नहीं पहुंची और ग्रामीणों ने बहुत मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया. इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.


दो मासूम बच्चों की जिंदा जलकर मौत
चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी झोपड़ी को आग ने अपने आगोश में ले लिया. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. इससे घर के अंदर मौजूद मासूम ज्ञानेंद्र और नन्ही की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई. आग की लपटों को देखकर शौच करने गई मासूमों की मां ने शोर मचाया जिसके बाद गांव के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. अग्निकांड के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन मौके पर दमकल विभाग की टीम नहीं पहुंच सकी, हालांकि इस अग्निकांड को लेकर पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.


यह भी पढ़ें:-


Ram Mandir: सीएम योगी 155 देशों की नदियों के जल से करेंगे रामलला का जलाभिषेक, जानें- पाकिस्तान से कैसे आएगा रावी नदी का पानी