UP Crime News: हरदोई में चाट के ठेले से शुरू हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. लोनार इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में शामिल होने एक युवक बावन आया हुआ था. किसी काम से बाजार गया युवक ठेले से टिक्की खड़े होकर खाने लगा. इस दौरान एक बाइक सवार का गुजर हुआ. बाइक का पहिया टिक्की खा रहे युवक के पैर से छू गया.


मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट


गुस्से में युवक ने बाइक सवार को गाली दे दी. गाली की वजह से दोनों में कहासुनी होने लगी. एक पक्ष के लोगों ने युवक को मारने की कोशिश की. जानकारी होने पर दूसरे पक्ष के लोग पहुंच गए. देखते-देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. मारपीट में चार लोगों को चोट आई. बवाल की सूचना पाकर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे बावन चौकी प्रभारी व्यास यादव ने मामले को शांत कराया. उन्होंने थानाध्यक्ष लोनार और उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी. थानाध्यक्ष लोनार धर्मेंद्र गुप्ता, थानाध्यक्ष हरियावां विवेक वर्मा, कोतवाल सवायजपुर दिलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.


पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया


आनन फानन मौके पर पहुंचे एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी केशव चंद गोस्वामी ने बावन कस्बे में पैदल गश्त किया. उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के बारे में जानकारी ली है. एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि लोनार थाना क्षेत्र के बावन में टिक्की खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट में दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हुए हैं. घटना के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया गया. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 


UP News: क्या अतीक भाई की तरह मेरा भी हश्र होगा? पुलिस से पूछताछ में बोला हमलावर लारेब हाशमी