Hardoi Crime News: हरदोई के पाली थाना क्षेत्र में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर जाकर मारपीट की और गोलियां भी चलाई. घटना में एक पक्ष के 5 लोग घायल हुए, जिनमें से एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं एक महिला का लखनऊ के ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. घटना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की बात कह रहे हैं.


हरदोई जिले में पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर में अमन और रिजवान के बीच पुराना विवाद चला आ रहा था. आरोप है कि देर रात रिजवान अपने साथियों के साथ अमन के घर पहुंच गया, जहां अमन और उसके परिवार की बेरहमी से पिटाई की और इस दौरान गोलियां भी चली है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले.


इलाज के दौरान युवक की मौत 


इस घटना में अमन के परिवार के 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमे अमन और दयावती को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान अमन की मौत हो गई. घटना के बाद एसपी केशव चंद्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे.


घर में घुसकर की मारपीट 


एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि अमन और रिजवान के बीच पुराना विवाद चल रहा था. इसके बाद देर रात रिजवान अमन के घर पहुंचा और जमकर मारपीट की और गोलियां भी चलाई है. मामले में कार्रवाई प्रचलित है.


जांच में जुटी पुलिस 


यूपी के हरदोई में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया, जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान रिजवान नाम के एक युवक ने गोली भी चलाई. इस हादसे में अमन और उसके परिवार के करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले के बाद अमन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है. 


ये भी पढ़ें: आगरा एयरपोर्ट पर बनेगा सिविल टर्मिनल, 441 करोड़ रुपये की लागत से होगा तैयार