हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पचदेवरा थाना इलाके में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. फायरिंग में एक महिला गोली लगने से घायल हो गई. महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुंचे और महिला की हालत देखी.


हिरासत में लिए गए दोनों पक्षों के लोग
एएसपी ने बताया कि भूमि के लेकर विवाद था. दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. जिससे गोली चलाई गई है वो बंदूक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि महिला की हालत सामान्य है और उसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.


जमीन को लेकर था विवाद
गांव के रहने वाले खुशीराम ने बताया कि उसका जमीनी विवाद वेदानंद और आखिलानंद से चल रहा है. ये लोग विवादित जमीन को जोत रहे थे. जब उसे जानकारी लगी तो वो अपनी मां वीरा देवी 60 साल है और पिता वीरपाल है के साथ खेत पर गया. खुशीराम ने दूसरे पक्ष के लोगों को खेत जोतने से मना किया, जिसके बाद विवाद हो गया. विवाद में वेदानंद और आखिलानंद ने फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
खुशीराम ने बताया कि फायरिंग में एक गोली उसकी मां वीरा के लग गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. वीरा देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद लाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. खुशीराम का आरोप है पुलिस ने 2 घंटे तक इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.


ये भी पढ़ें:



UP Coronavirus Update: 24 घंटों में सामने आए 100 केस, 98 प्रतिशत से ज्यादा है रिकवरी रेट


डैमेज कंट्रोल करने बसवार गांव पहुंची 'सरकार', निषादों को दिया मदद का भरोसा, जानें- अंदर की बात