Hardoi News: हरदोई में गैंगस्टर के चार आरोपियों की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क, डीएम के आदेश पर प्रशासन ने की कार्रवाई
Hardoi News: गैंगस्टर के आरोपी मो. हसीब उर्फ छोटे गाजी और उसके भाइयों के खिलाफ हत्या लूट और दुष्कर्म के मामले दर्ज थे.डीएम के आदेश पर आवास,कृषि योग्य भूमि,वाहन समेत 29 संपत्तियों को कुर्क किया गया.
Hardoi Gangster Accused Property Attached: उत्तर प्रदेश में लगातार गैंगस्टर के आरोपियों और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में हरदोई (Hardoi) में जिला प्रशासन (District Administration) के आदेश पर पुलिस (Hardoi Police) ने चार गैंगस्टर के आरोपियों की आठ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. पुलिस ने जिला प्रशासन की मदद से ये संपत्ति कुर्क की है. जिसमें गैंगस्टर मोहम्मद हसीपुर उर्फ छोटे गाजी समेत चारों शामिल हैं.
ये कार्रवाई थाना टडियावा में हुई. जहां रहने वाले गैंगस्टर छोटे गाजी और उसके भाइयों की संपत्ति को डीएम के आदेश पर कुर्क किया गया है. इसमें आवास कृषि योग्य भूमि, वाहन समेत 29 संपत्तियों को प्रशासन ने कुर्क किया. छोटे गाजी और उसके भाइयों के खिलाफ हत्या लूट और दुष्कर्म के मामले दर्ज थे.
29 संपत्तियों को किया गया सीज
गैंगस्टर की आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क किए जाने के मामले की जानकारी देते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि उनके निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण व सीओ हरियावां के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक टडियावा व प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज द्वारा गैंगस्टर एक्ट से संबंधित मोहम्मद हसीब उर्फ छोटे गाजी, मुनीर,नफीस व सीबू के विरुद्ध गिरोह बंद अधिनियम के तहत 8 करोड़ रुपए की कुल 29 संपत्तियों को डीएम हरदोई के आदेश पर कुर्क किया गया.
कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर रहे मौजूद
इस कार्यवाई के दौरान एसडीएम सदर स्वाति शुक्ल आदि मौजूद रहे. छोटे गाजी और उसके भाइयों के खिलाफ हत्या लूट और दुष्कर्म के गंभीर मामले दर्ज थे. प्रशासन की तरफ से जो संपत्ति कुर्क की गई है उसमें आरोपियों की आवास संपत्ति, कृषि योग्य भूमि, गाड़ियों समेत 29 संपत्तियों को प्रशासन ने कुर्क किया गया है.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को मिला पीस पार्टी का साथ, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे पार्टी अध्यक्ष डॉ अयूब