Hardoi News: रात के अंधेरे में प्रेमी के घर जा पहुंची प्रेमिका, कहा- 'शादी करूंगी तो मोनू से वरना..'
Hardoi Police: एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती और युवक का प्रेम संबंध चल रहा है. दोनों 20 से 22 साल के हैं और युवती स्वेच्छा से युवक के घर गई है.
![Hardoi News: रात के अंधेरे में प्रेमी के घर जा पहुंची प्रेमिका, कहा- 'शादी करूंगी तो मोनू से वरना..' Hardoi Girlfriend Reached lover house in night and make video ANN Hardoi News: रात के अंधेरे में प्रेमी के घर जा पहुंची प्रेमिका, कहा- 'शादी करूंगी तो मोनू से वरना..'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/dcf9be4fd26e7d786a9d2ee9e87ffb261678800483354448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardoi News: हरदोई (Hardoi) में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक युवती रात के अंधेरे में अकेले ही प्रेमी के घर जा पहुंची और कहने लगी कि शादी करूंगी तो मोनू के साथ ही करूंगी. साथ ही युवती ने प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. युवती द्वारा प्रेमी के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने का यह मामला बेहटा गोकुल थाना इलाके का है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है अगर लड़की के परिजन कोई तहरीर देते हैं तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती का प्रेम संबंध युवक से चल रहा है. युवती के परिजन इस संबंध से संतुष्ट नहीं हैं और लगातार इस रिश्ते पर आपत्ति जताते थे. इसी से परेशान होकर युवती अपने प्रेमी के घर रात के अंधेरे में पहुंच गई और प्रेमी के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया. साथ ही वीडियो वायरल भी कर दी है, जिसमें उसने कहा है कि वह अपने घर से अकेली आई है. उसको अगर परेशान किया गया तो वह फांसी लगा लेगी.
क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती और युवक का प्रेम संबंध चल रहा है. दोनों 20 से 22 साल के हैं युवती स्वेच्छा से अपने घर से युवक के घर गई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है अगर लड़की के परिजन कोई तहरीर देते है तो आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सोशल माडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवती ने कहा कि अगर उसे परेशान किया गया तो वह फांसी लगा लेगी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)