(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hardoi: हरदोई में कभी सूखे से परेशान थे किसान, अब अनचाही बारिश खड़ी फसलों के लिए बनी मुसीबत
उत्तर प्रदेश के हरदोई में किसान कभी सूखे से परेशान थे और अब अनचाही बारिश उनके लिए मुसीबत खड़ी कर रही है. कटाई के मौसम से ठीक पहले हुई बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है.
UP News: हरदोई (Hardoi) में पिछले छह दिनों से लगातार बारिश (Incessant Rain) हो रही है और तेज हवाएं चल रही है जिससे तापमान में गिरावट (Mercury Dips) आई है. बारिश के कारण खड़ी फसलों को नुकसान भी हो रहा है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं फसल नष्ट होने से किसान चिंता में डूबे हुए हैं. उन्हें अपने फसल की कटाई की चिंता है.
बारिश से इन फसलों को हुआ है नुकसान
यहां कुछ समय बाद फसल पक कर तैयार हो जाते लेकिन इससे पहले हुई बारिश ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है. किसान चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. तेज बौछारों ने धान, आलू, मूंगफली, उड़द,तिल्ली,गन्ना,मक्का,ज्वार और खेतों में लगभग पक चुकी धान की फसल चौपट कर दिया और कई महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है.
ईश्वर से कर रहे कामना
अपने खेतों में असहाय खड़े होकर किसान कुदरत के कहर से बर्बाद होती फसलें देख रहे हैं और ईश्वर से कामना कर रहे हैं कि वे उनपर रहम कर दें ताकि कुछ फसल बचा रह सके.
पहले थे सूखे से परेशान
एक पीड़ित किसान राधा कृष्ण शुक्ल ने बताया है कि हमलोग पहले सूखे से परेशान थे. अब ये एक सप्ताह से बारिश हो रही है. उसमें धान, गन्ना, मूंगफली और उड़द सारी फसलें बेकार हो गई हैं. इससे रोजी-रोटी चलाना मुश्किल हो रहा है. धान की फसल पानी में गिरकर बेकार हो गई. बता दें कि यूपी में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से लगभग हर जिले के किसानों की कमोबेश यही स्थिति है.
ये भी पढ़ें -
Basti: बस्ती में खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू नदी, कई गांवों पर मंडरा रहा संकट का बादल