Hardoi Murder: हरदोई के मझिला थाना इलाके में पति ने अपनी ही पत्नी की महज इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसकी पत्नी गर्भवती थी और वो खुद को नामर्द समझता था. यही नहीं वो 4 साल के बेटे को भी अपना नहीं मानता था. पत्नी जब दूसरी बार गर्भवती हुई तो वो शक के आधार पर उसे मजार पर कसम खिलाने ले गया और वहीं पर धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.


धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या


खबर के मुताबिक दो दिन पहले हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र में मजार पर महिला की धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. महिला की पहचान कंजहाई गांव निवासी प्रीति पत्नी राम सेवक के रूप में हुई थी. मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति रामसेवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद फरार रामसेवक की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रामसेवक ने पुलिस की पूछताछ में जो बताया उसे सुनकर सब सन्न रह गए. 


पुलिस ने दी ये जानकारी


एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि रामसेवक और मृतका प्रीति की शादी 8 साल पहले हुई थी. प्रीति से उसको एक 4 साल का बेटा है. प्रीति अपने पति के साथ कम रहती थी. वो ज्यादातर समय अपनी सुसराल सीतापुर और इन दिनों त्रिवेणी नगर लखनऊ में रहती थी. प्रीति जब एक बार फिर से गर्भवती हुई तो रामसेवक के दिमाग में ये बात खटक गई. इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ तो पत्नी ने पति को मर्दानगी को लेकर जलील किया. जिससे रामसेवक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने पत्नी को मारने की ठान ली. 


कैसे उतारा पत्नी को मौत के घाट?


पुलिस के मुताबिक 27 मार्च को राम सेवक भाई की मोटरसाइकिल लेकर गया और कुल्हाड़ी को मजार के पास छिपा कर आ गया. इसके बाद वो अपनी पत्नी के पास गया और उससे माफी मांगते हुए बेटे को लेकर रात में ही करीब 9:30 बजे शहीद बाबा की मजार पर पहुंच गया. यहां पर उसने अपनी पत्नी से कसम खाने को कहा कि उसका किसी से प्रेम संबंध नहीं चल रहा है लेकिन प्रीति ने कसम खाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी निकाली और उस पर ताबड़तोड़ वार करते हुए मार डाला. 


प्रीति का मारने के बाद वो अपने 4 साल के बच्चे को लेकर घर पहुंचा और खून से सने कपड़े और जूतों को घर में छुपा दिया. अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने खून से सने कपड़े और जूते बरामद कर लिए है. इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल हुई बाइक को भी कब्जे में ले लिया है. 


यह भी पढ़ें:


UP Board Paper Leak: अंग्रेजी पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश, STF कर सकती है जांच


Lucknow News: बसपा नेता फहाद के अवैध आपर्टमेंट्स पर चला लखनऊ प्रशासन का बुलडोजर