UP Politics: हरदोई जेल में बंद अब्दुल्ला आजम से मिलने पहुंचे कांग्रेसी बैरंग वापस लौटे, जेल प्रशासन ने मिलने से रोका
Hardoi News: हरदोई जेल में बंद सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मिलने आज कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा. जिसे जेल प्रशासन ने मिलने से रोक दिया.
UP Politics: वर्तमान में भले ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियां पूरी करते नजर आ रहा है. वहीं मौजूदा समय में देश की राजनीति में उत्तर प्रदेश ने सबसे ज्यादा राजनीतिक हलचल पैदा कर रखी है. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा सुनाई गई. वहीं हाल ही में उन्हें रामपुर जेल से अलग-अलग जेलों में भेजा गया.
इसी बीच पिछड़े वोटर्स को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस ने बड़ा दाव चलते हुए आजम खान और अब्दुल्ला आजम से जेल जाकर मिलने की बात कही. फिलहाल आज जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल पहुंचे तो उन्हें सपा नेता आजम खान से मिलने से रोक दिया गया. वहीं दूसरी ओर हरदोई की जेल में बंद अब्दुल्ला आजम से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को भी मिलने से रोक दिया गया. जिसके कारण प्रतिनिधि मंडल को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को हुई सजा
दरअसल सपा नेता आजम और उनके पत्नी और बेटे को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात-सात साल जेल की सजा सुनाई गई है. जिसके चलते कांग्रेस ने इसका विरोध जताया है. कांग्रेस नेता अजय राय ने इस पर बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आजम खाम के परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं इस मौके पर मुस्लिम समेत पिछड़ों को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस नेता अजय राय ने सीतापुर जेल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की बात कही थी. बता दें कि अभी तक आजम खान और उनके परिवार से किसी भी सपा नेता ने जेल में जाकर मुलाकात नहीं की है.
सीतापुर पहुंचे अजय राय की आजम खान से नहीं हुई मुलाकात
फिलहाल सीतापुर पहुंचने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को जेल में सपा नेता आजम खान से मिलने से रोक दिया गया. वहीं हरदोई जेल में बंद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल पहुंचा था. जिन्हें जेल प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम से मिलने से रोक दिया गया. इस पर अजय राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के दबाव में उन्हें आजम खान से मिलने से रोका गया है. उनका कहना है कि इस मुश्किल वक्त में वह आजम खान और उनके परिवार के साथ हैं.
बता दें कि सीतापुर आने से पहले ही अजय राय ने पत्र लिखकर जिला प्रशासन से आजम खान से मिलने की अनुमति मांगी थी. फिलहाल उन्हें अभी तक जिला प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिल पाई है. यहीं कारण है कि सीतापुर जेल पहुंचने के बाद भी अजय राय जेल में बंद आजम खान से मिले बिना ही खाली हाथ वापस लौटने के मजबूर हो गए हैं.
यह भी पढ़ेंः
UP News: योगी सरकार की योजना में लापरवाही पड़ी भारी, लगा लाखों का जुर्माना, अधिकारियों से मांगा जवाब